एनएचएम कर्मियों के विरोध का डर, स्क्रीनिग मशीन का उदघाटन करने नहीं आए डिप्टी सीएम

सरकारी अस्पताल में यूनिवर्सल न्यू बोर्न हियरिग स्क्रीनिग मशीन का उद्घाटन करने के लिए उप मुख्यमंत्री ओपी सोनी ने एनएचएम कर्मियों की चल रही हड़ताल को देखते हुए अपना प्रोग्राम रद कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 09:44 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:44 PM (IST)
एनएचएम कर्मियों के विरोध का डर, स्क्रीनिग मशीन का उदघाटन करने नहीं आए डिप्टी सीएम
एनएचएम कर्मियों के विरोध का डर, स्क्रीनिग मशीन का उदघाटन करने नहीं आए डिप्टी सीएम

जागरण संवाददाता, रूपनगर: सरकारी अस्पताल में यूनिवर्सल न्यू बोर्न हियरिग स्क्रीनिग मशीन का उद्घाटन करने के लिए उप मुख्यमंत्री ओपी सोनी ने एनएचएम कर्मियों की चल रही हड़ताल को देखते हुए अपना प्रोग्राम रद कर दिया। मशीन का उद्घाटन करने पहुंची डीसी सोनाली गिरी को भी प्रदर्शनकारी एनएचएम कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए रोक लिया। इस दौरान डीसी ने गाड़ी से उतरकर उनकी बात सुनी। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी महिला जब भावुक हो गई, तो डीसी ने उसे गले लगाकर आश्वासन दिया। प्रदर्शकारियों ने डीसी को मांगपत्र भी सौंपा। जिला प्रधान मोहन सिंह ने कहा कि एनएचएम कर्मियों की रेगुलर करने की जायज मांग को पंजाब की कांग्रेस सरकार ने मना कर दिया है, लेकिन सरकार को यह पता नहीं कि उनके संगठन की ताकत सरकार का तख्ता पलट सकती है। रमनदीप सिंह ने बताया कि ओपी सोनी ने अस्पताल में उदघाटनी समारोह में बतौर मुख्य मेहमान शिरकत करने आना था, लेकिन एनएचएम कर्मियों के भारी रोष को देखते हुए उनको अपना यह दौरा रद करना पड़ा। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में समूह पंजाब में मुख्यमंत्री, उप मुख्य मंत्री समेत हरेक मंत्री के उद्घाटनी समारोह को रोक उनका बायकाट किया जाएगा। समय रहते यदि पंजाब सरकार ने उनकी रेगुलर करने की मांग न मानी, तो खरड़ रैली से भी तीखा संघर्ष शुरू किया जाएगा। इस मौके पर सिविल सर्जन रूपनगर के दफ्तर सामने जिले के समूह एनएचएम कर्मियों ने पंजाब सरकार व सेहत मंत्री के मुर्दाबाद के नारे लगाकर प्रदर्शन किया । इस मौके पर डा. सचिन, सेमसन, इंद्रजीत सिंह, सुखविदर कौर, चरणजीत कौर, किरनदीप कौर, अमरजीत सिंह, परविदर कौर, नेहा, रणजीत सिंह, रोशनी, मंजू, अमरप्रीत कौर, ज्ञान चंद, यश, जसप्रीत कौर, कुलवीर कौर, कुलदीप कौर समेत जिले के समूह एनएचएम कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी