नशों से युवाओं को बचाना समय की मांग: एसडीएम

गांव सोलखियां में (डेपो) प्रोग्राम के तहत नशों के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए सेमिनार लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 11:06 PM (IST)
नशों से युवाओं को बचाना समय की मांग: एसडीएम
नशों से युवाओं को बचाना समय की मांग: एसडीएम

संवाद सहयोगी, रूपनगर

गांव सोलखियां में पंजाब सरकार के शुरू किए गए ड्रग एब्यूज प्रीवेंशन अफसर (डेपो) प्रोग्राम के तहत नशों के खिलाफ लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से विशेष सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में एसडीएम हरजोत कौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। इस मौके एसडीएम ने नशों के बुरे प्रभाव व नशों के कारण होने वाली विभिन्न बीमारियों बारे लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि पंजाब की जवानी की बर्बादी का कारण बन रहे नशों से युवाओं को बचाना समय की सबसे बड़ी मांग है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशों के दलदल से निकालने के लिए सरकार विशेष प्रयास कर रही है। इसके तहत सरकारी अस्पतालों में नशेड़ियों का इलाज करने के साथ उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए उनकी काउंसलिग भी की जाती है, ताकि वे नशों का त्याग कर सकें।

chat bot
आपका साथी