डीईओ ने शिक्षा संबंधी विचार साझा किए

श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज आनंदपुर साहिब के खालसा कालेज रेडियो 90.8 पर जिला शिक्षा अफसर (रूपनगर) राज कुमार खोसला का साक्षात्कार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 05:59 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 05:59 PM (IST)
डीईओ ने शिक्षा संबंधी विचार साझा किए
डीईओ ने शिक्षा संबंधी विचार साझा किए

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब : श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज आनंदपुर साहिब के खालसा कालेज रेडियो 90.8 पर जिला शिक्षा अफसर (रूपनगर) राज कुमार खोसला का साक्षात्कार किया गया। इसमें उन्होंने शिक्षा संबंधी अपने विचार और तजुर्बा सांझा करते कहा कि वह प्राइवेट स्कूलों की निदा नहीं करते, पर उनके मुकाबले सरकारी स्कूल भी अब किसी से कम नहीं हैं। सरकारी स्कूलों द्वारा हरेक किस्म के विषय तजुर्बेकार अध्यापकों द्वारा पढ़ाया जाता है और विद्यार्थियों को हर प्रकार की सुविधा (वर्दी, खाना, किताबें) प्रदान की जाती हैं। उन्होंने कहा कि पिछले साल के सरकारी स्कूलों के नतीजे प्राइवेट स्कूलों से आगे रहे हैं। उनका जिला नतीजों में पहले स्थान पर रहा। उन्होंने बताया कि किस तरह कोविड की स्थिति के दौरान बच्चों को बड्डी ग्रुप द्वारा और जिन विद्यार्थियों के पास कोई स्त्रोत नहीं था उनको स्मार्ट फोन और टैब मुहैया करवाए। उन्होंने विद्यार्थियों के खातों में पैसे जमा करवाए। राज कुमार खोसला ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों में अभिभावक स्कूल फीस और ट्रांसपोर्ट फीस पर लाखों रुपये खर्च करते हैं पर बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाकर वहीं पैसा हम उनके भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं। कालेज प्रिसिपल डा. जसवीर सिंह द्वारा डीईओ का इंटरव्यू में पहुंचने पर धन्यवाद किया। यह इंटरव्यू जनसंचार विभाग के प्रोफेसर सिमरप्रीत कौर बैनीपाल ने लिया। डा. रविदर सिंह रेखी ने डीईओ राज कुमार खोसला को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डिप्टी डीईओ सुरिदरपाल सिंह, डा. सुरिदर शर्मा, प्रोफेसर संदीप कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी