सिविल अस्पताल से से डेंगू की संदिग्ध मरीज पीजीआइ रेफर

रूपनगर इलाके में डेंगू ने पैर पसारने आरंभ कर दिए हैं। एक महिला मरीज को सरकारी अस्पताल रूपनगर में दाखिल करवाया गया था और जांच के दौरान डेंगू होने का शक जताया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 10:19 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:28 AM (IST)
सिविल अस्पताल से से डेंगू की संदिग्ध मरीज पीजीआइ रेफर
सिविल अस्पताल से से डेंगू की संदिग्ध मरीज पीजीआइ रेफर

जागरण संवाददाता, रूपनगर

इलाके में डेंगू ने पैर पसारने आरंभ कर दिए हैं। एक महिला मरीज को सरकारी अस्पताल रूपनगर में दाखिल करवाया गया था और जांच के दौरान डेंगू होने का शक जताया गया। प्राथमिक जांच के बाद डेंगू के लक्षण पाए गए। मरीज के पति ने बताया कि उसन पत्‍‌नी को नजदीकी डॉक्टर से दवाई दिलाई और सोमवार को सिविल अस्पताल रूपनगर लाया गया। डॉक्टरों ने उसका चेकअप किया और खून के सैंपल लिए गए, जिसके बाद उसकी हालत ज्यादा खराब होने के कारण डाक्टरों ने उसको पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। वहीं

डॉ.हरलीन कौर ने बताया कि डेंगू एक भयानक बीमारी है। लोग डेंगू से बचाव के लिए अपने घर के आसपास, छतों पर पड़े टूटे बर्तन, टायरों में पानी जमा न होने दें। कूलरों का पानी हर हफ्ते बदलें। उन्होंने लोगों से ये भी अपील की कि हर शुक्रवार को ड्राई डे के रूप में मनाया जाए।

chat bot
आपका साथी