भगवान श्री राम का पुतला जलाने वालों पर मांगी कार्रवाई

नंगल शिव सेना बाला साहेब ठाकरे के स्थानीय कार्यालय में बैठक कर कार्यकर्ताओं ने अमृतसर में भगवान श्री राम का पुतला जलाए जाने की कड़ी निंदा की गई है। ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 05:02 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 04:03 AM (IST)
भगवान श्री राम का पुतला जलाने वालों पर मांगी कार्रवाई
भगवान श्री राम का पुतला जलाने वालों पर मांगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, नंगल: शिव सेना बाला साहेब ठाकरे के स्थानीय कार्यालय में बैठक कर कार्यकर्ताओं ने अमृतसर में भगवान श्री राम का पुतला जलाए जाने की कड़ी निंदा की गई है। शिव सेना के राज्य प्रमुख योगराज शर्मा व उप राज्य प्रमुख अश्वनी शर्मा के आदेशों से सेना के जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा बावा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला रूपनगर व जिला श्री फतेहगढ़ साहिब के प्रवक्ता सरदार गुरविदर सिंह खोसला विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक में बताया गया कि श्री अमृतसर के गाव मानावाला में जो शरारती तत्वों ने भगवान श्री राम जी का पुतला जलाकर अनादर किया है। उससे हिंदू धर्म के लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। उन्होंने सरकार से माग की है कि ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके फासी की सजा दी जाए। बैठक में शिव सेना के अश्वनी भाटिया, परमवीर काकू, अशोक शर्मा, पंकज बत्तरा, सन्नी कपूर, निखिल तलवार , शिव राणा, संजीव गिल, गुरनाम सिंह, करण मल्होत्रा , संदीप जोली, निहालु, अभिषेक पूरी, टिंका वर्मा, लालचंद , केदार नाथ आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी