नांदेड़ एक्सप्रेस व हरिद्वार इंटर सिटी जल्द चलाई जाए

कोरोना संकट के चलते पिछले लगभग डेढ़ साल से बंद पड़ी सिख पंथ के दो तख्तों तख्त श्री केसगढ़ साहिब व नांदेड़ साहिब को जोड़ती साप्ताहिक नांदेड़ एक्सप्रेस के साथ साथ हिंदु धर्म के महान तीर्थ हरिद्वार के लिए सप्ताह में तीन दिन नई दिल्ली वाली जन शताब्दी के साथ जोड़ते हुए चलाई जाने वाली दो बोगियों को दोबारा चलाए जाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 03:47 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 03:47 PM (IST)
नांदेड़ एक्सप्रेस व हरिद्वार इंटर सिटी जल्द चलाई जाए
नांदेड़ एक्सप्रेस व हरिद्वार इंटर सिटी जल्द चलाई जाए

संवाद सहयोगी, रूपनगर: कोरोना संकट के चलते पिछले लगभग डेढ़ साल से बंद पड़ी सिख पंथ के दो तख्तों तख्त श्री केसगढ़ साहिब व नांदेड़ साहिब को जोड़ती साप्ताहिक नांदेड़ एक्सप्रेस के साथ साथ हिंदु धर्म के महान तीर्थ हरिद्वार के लिए सप्ताह में तीन दिन नई दिल्ली वाली जन शताब्दी के साथ जोड़ते हुए चलाई जाने वाली दो बोगियों को दोबारा चलाए जाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है । लोगों की मांग है कि हरिद्वार तीर्थ के लिए रोजाना इंटर सिटी एक्सप्रेस गाड़ी चलाई जाए। हरिद्वार वाली गाड़ी बंद होने के कारण हरिद्वार यात्रा की भावना रखने वालों के साथ साथ अपनों की अस्थियां प्रवाहित करने के लिए जाने वालों को पिछले डेढ़ साल से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर के नरम पड़ने के साथ ही रेलवे विभाग ने पिछले काफी समय से बंद पड़ी कई गाड़ियों को लगभग एक माह पहले ही चालू कर दिया था जबकि लोगों की उठती मांग को देखते हुए रेलवे विभाग में डेढ़ साल से बंद पड़ी नंगल डैम से चलते हुए आनंदपुर साहिब, कीरतपुर साहिब, रूपनगर, लुधियाना, जालंधर, ब्यास के रास्ते रोजाना अमृतसर तक जाने व शाम को लौटने वाली इंटर सिटी एक्सप्रेस को भी 22 जुलाई से चालू कर दिया है, लेकिन अभी तक रेलवे विभाग ने साप्ताहिक नांदेड़ एक्सप्रेस तथा सप्ताह में तीन दिन हरिद्वार के लिए चलने वाली गाड़ी को नहीं चलाया है जिसके चलते लोगों में विशेषकर श्रद्धालुओं एवं संगतों में काफी रोष पाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि कोरोना संकट से राहत मिलने के बाद रेलवे विभाग अगर अन्य सारी गाड़ियां दोबारा चालू कर सकता है तो हरिद्वार वाली गाड़ी तथा नांदेड़ वाली गाड़ी को अभी तक न चलाना जायज नहीं है। लोग तो यहां तक मांग कर रहे हैं कि नांदेड़ वाली गाड़ी को सप्ताह में दो दिन करते हुए हरिद्वार तीर्थ के लिए रोजाना चलने वाली इंटर सिटी को चलाया जाए जबकि इस गाड़ी को नंगल डैम-ऊना से चवाने की बजाए दौलतपुर हिमाचल से हरिद्वार तक रोजाना चलाया जाए। लोगों का कहना है कि अगर सिख पंथ के महान तख्तों के लिए गाड़ियां चलाई जा सकती हैं तो हिन्दुओं की आस्था के केंद्र व महान तीर्थ हरिद्वार के लिए नई इंटर सिटी गाड़ी चलाने में कितु परन्तु नहीं होना चाहिए। हरिद्वार तीर्थ के लिए दौलतपुर से गाड़ी चले तो हिमाचल के जिला कांगड़ा सहित जिला ऊना, जिला हमीरपुर, जिला सोलन के साथ साथ पंजाब के जिला रूपनगर, जिला मोहाली, चंडीगढ़ व जिला नवांशहर के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा जबकि रेलवे की आय में भी काफी बढ़ोतरी होगी। जल्द शुरू होगी रेलगाड़ी उधर इस बारे में सरहिद सेक्शन के सीएमआई अजय गोयल सहित रूपनगर रेलवे के स्टेशन सुपरिटेंडेंट तेजिदरपाल ने कहा कि कोरोना संकट कम होने के साथ विभाग ने काफी गाड़ियां चलाई जा चुकी हैं। उम्मीद है कि अगर सब ठीक रहा, तो अगले कुछ दिनों में नांदेड़ वाली व हरिद्वार वाली गाड़ी भी चल पड़ेंगी। हरिद्वार के लिए इंटरसिटी की मांग पर उन्होंने कहा कि इस मांग बारे उच्च अधिकारियों को अवगत करवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी