हर माह की 10 तारीख तक दें वेतन, नहीं तो करेंगे प्रदर्शन

बीबीएमबी कर्मचारी भलाई संगठन ने भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड में काम करने वाले डेलीवेज कर्मचारियों को वेतन की अदायगी समय पर करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 04:21 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 04:21 PM (IST)
हर माह की 10 तारीख तक दें वेतन, नहीं तो करेंगे प्रदर्शन
हर माह की 10 तारीख तक दें वेतन, नहीं तो करेंगे प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, नंगल: बीबीएमबी कर्मचारी भलाई संगठन ने भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड में काम करने वाले डेलीवेज कर्मचारियों को वेतन की अदायगी समय पर करने की मांग की है। यूनियन के प्रधान शाम लाल सिद्धू के अलावा अन्य पदाधिकारियों हरभजन सैनी ने कहा है कि प्रत्येक महीने समय पर वेतन न मिलने के कारण डेलीवेज वर्करों में रोष है। एक तो पहले ही महंगाई के दौर में कम वेतन में जीवन निर्वाह करना मुश्किल भरा है, ऊपर से वेतन की अदायगी हर महीने देरी से होने के कारण कर्मचारी परेशानी झेल रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि वेतन की अदायगी हर माह 10 तारीख तक न की गई , तो यूनियन को मजबूरन संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा। रोष प्रदर्शन के दौरान नंगल डैम के वरिष्ठ अधिकारियों के निवास का घेराव करने के साथ-साथ धरने प्रदर्शन भी किए जाएंगे , जिससे उत्पन्न जिम्मेदारी बीबीएमबी के नंगल डैम डिवीजन प्रबंधन की होगी। इस मौके पर यूनियन के बाबू लाल धनी राम, दर्शन कुमार, देव नारायण, नानक चंद, मनजीत सिह व रवि शंकर आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी