मेडिकल भत्ता तीन हजार प्रति माह करे सरकार

बीबीएमबी पार्टनर स्टेट्स एंड इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के पेंशनर्स एंड सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन नंगल इकाई ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर लंबित पड़ी मागों को पूरा करवाने के लिए चर्चा की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 05:49 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 05:49 PM (IST)
मेडिकल भत्ता तीन हजार प्रति माह करे सरकार
मेडिकल भत्ता तीन हजार प्रति माह करे सरकार

जागरण संवाददाता, नंगल: बीबीएमबी पार्टनर स्टेट्स एंड इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के पेंशनर्स एंड सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन नंगल इकाई ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर लंबित पड़ी मागों को पूरा करवाने के लिए चर्चा की। बैठक की जानकारी देते हुए अध्यक्ष हरजीत सिंह बेदी व बीएस डोड ने बताया कि उनका संगठन माग उठा रहा है कि पंजाब सरकार जल्द प्रतिमाह मिलने वाला मेडिकल भत्ता 3000 रुपये करने तथा डीए की किस्तों का बकाया देने के अलावा पे कमीशन लागू कर कर्मचारी वर्ग को राहत दे। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को सीटीयू की तर्ज पर बस किराए में छूट देना, पंजाब में पानी व सीवरेज के रेट एक समान करना तथा टोल टैक्स व प्रापर्टी टैक्स को पूरी तरह से खत्म करके महंगाई से त्रस्त जनता को राहत दिलाई जानी चाहिए। एसोसिएशन ने भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड में रिक्त पड़े पदों पर रेगुलर भर्ती करने की भी माग उठाते हुए कहा है कि पेस्को जैसी आउटसोर्सिंग जैसी व्यवस्था के तहत काम न करवाया जाए। एसोसिएशन ने कार्यालय के लिए आवास उपलब्ध करवाने तथा सभी कर्मचारियों को रिटायर कर्मचारियों को एनएफएल के आधार पर मकान रेंट पर देने की नीति बनाने की भी माग की। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड से लेकर बीबीएमबी के मुख्यालयों तक शौचालयों का निर्माण किया जाए। इसके अलावा दमकल विभाग की सेवाओं को प्राइवेट क्षेत्र में उपलब्ध करवाना आदि जायज मागों को भी पूरा किया जाना चाहिए। बढ़े हुए ग्रेड पे देने की माग के अलावा 9-16 टीवीएस के लंबित केसों के निपटारे की माग भी एसोसिएशन ने उठाते हुए केंद्र सरकार से कहा है कि डीए की बंद की गई किस्तों को जल्द शुरू कर एलटीसी को भी बहाल करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी