टैक्सी मालिकों व निजी ट्रांसपोर्टरों का रोड टैक्स माफ करे वड़िग

विधानसभा हलका रूपनगर से विधायक अमरजीत सिंह संदोआ ने टैक्सी मालिकों और ट्रांसपोर्टरों के हक में ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिदर सिंह राजा वड़िग को पत्र लिखा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 03:28 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 03:45 PM (IST)
टैक्सी मालिकों व निजी ट्रांसपोर्टरों का रोड टैक्स माफ करे वड़िग
टैक्सी मालिकों व निजी ट्रांसपोर्टरों का रोड टैक्स माफ करे वड़िग

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: विधानसभा हलका रूपनगर से विधायक अमरजीत सिंह संदोआ ने टैक्सी मालिकों और ट्रांसपोर्टरों के हक में ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिदर सिंह राजा वड़िग को पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान हर एक वर्ग बहुत प्रभावित हुआ और सबको आर्थिक पक्ष से भी बहुत नुक्सान बर्दाश्त करना पड़ा। टैक्सी मालिकों व निजी ट्रांसपोर्टरों को भी टैक्स और वाहनों की किस्तें भरने में बहुत तंगी का सामना करना पड़ा। लाकडाउन खुलने के बाद चाहे हालातों में कुछ सुधार आया है, लेकिन फिर भी ट्रांसपोर्टर अच्छी तरह उभर नहीं पाए हैं। इस कारण उनको आर्थिक पक्ष से राहत देने की जरूरत है। इसलिए वड़िग ट्रांसपोर्टरों की मुश्किलों का हल करने के लिए उनके पिछली टैक्स की फीस ,जो वह कोरोना महामारी कारण अदा नहीं कर पाए हैं, उनको माफ किया जाए। इसके अलावा कम से कम अगले तीन माह के लिए भी टैक्स माफ किया जाए। अमरिदर सिंह राजा वड़िग नौजवान मंत्री हैं और पंजाब के लोगों को उनसे बहुत आशाएं हैं। उनका भी फर्ज बनता है कि वह उनकी आशाओं पर खरा उतरें और ट्रांसपोर्टरों की मुश्किलों का जल्द हल करें।

chat bot
आपका साथी