सीएम के अपने हलके में हीं सरकारी स्कूलों की हालत दयनीय

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के अपने हलके चमकौर साहिब के सरकारी स्कूलों की हालत दयनीय है और लगता नहीं कि पिछले पांच सालों में उन्होंने मौजूदा सरकार में शिक्षा मंत्री होते हुए इन स्कूलों के लिए आप निजी तौर पर रूचि दिखा कर स्कूलों को सुधारने की कोशिश की हो।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 09:43 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:43 PM (IST)
सीएम के अपने हलके में हीं सरकारी स्कूलों की हालत दयनीय
सीएम के अपने हलके में हीं सरकारी स्कूलों की हालत दयनीय

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के अपने हलके चमकौर साहिब के सरकारी स्कूलों की हालत दयनीय है और लगता नहीं कि पिछले पांच सालों में उन्होंने मौजूदा सरकार में शिक्षा मंत्री होते हुए इन स्कूलों के लिए आप निजी तौर पर रूचि दिखा कर स्कूलों को सुधारने की कोशिश की हो। यह बातें दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने गांव मकड़ौना कलां के सरकारी प्राइमरी स्कूल का दौरा करने उपरांत गुरुद्वारा श्री कत्लगढ़ साहिब में माथा टेकने उपरांत के उपरांत कहीं। उन्होंने कहा कि चन्नी ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार से वहां के प्राइमरी सरकारी स्मार्ट स्कूलों की लिस्ट मांगी थी, जो हमनें पंजाब सरकार को सौंप दी, लेकिन पंजाब सरकार हमें भी पंजाब में चल रहे 250 के करीबी प्राइमरी स्मार्ट स्कूलों की लिस्ट दें कि उन्होंने शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए पंजाब के प्राइमरी स्कूलों में विद्यार्थियों को कैसी सुविधाएं प्रदान की हैं। स्कूल मकड़ौना कला में पहली कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा तक एक ही अध्यापिका सभी विद्यार्थियों को पढ़ा रही है और उस अध्यापिका को वेतन भी सिर्फ छह हजार रुपये ही मिलता है। बच्चों के लिए मिड डे मील तैयार करने वाले कमरों में गंदगी पड़ी है। मुख्यमंत्री चन्नी बड़े -बड़े बयान दे रहे हैं कि पंजाब के सरकारी स्कूल नंबर एक हैं, जो कि यहां पर गलत साबित हो रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि 2022 में वह पंजाब में आप की सरकार बनाते हुए प्रमुख रूप से शिक्षा और हेल्थ के क्षेत्र में सुधार करेंगे। इस मौके पर आप के हलका इंचार्ज डा. चरणजीत सिंह द्वारा गुरुद्वारा श्री कत्लगढ़ साहिब में सिसोदिया को श्री साहिब और सिरपा भेंट किया गया। इस दौरान स्वर्ण सिंह सैंपला, दरशपाल शर्मा, एडवोकेट प्रेम सिंह, प्रलाद सिंह, बूटा सिंह, गुरमीत सिंह, पाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, अजीतपाल सिंह, कुलवंत सिंह, सुखदेव सिंह, रजिदर सिंह चक्कलां, सुखदेव सिंह, निर्मल सिंह, जतिदर सिंह, जगमोहन सिंह, सतविदर सिंह व मनजीत कौर भी उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी