आप की सरकार आने पर पंजाब में खत्म करेंगे इंस्पेक्टरी राज

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय नेता और दिल्ली के उप मुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया ने रूपनगर बाईपास पर एक मैरिज पैलेस में दुकानदारों व्यापारियों कारोबारियों और उद्यमियों को भरोसा दिया कि आम आदमी पार्टी ही पंजाब के व्यापार और कारोबार को इंस्पेक्टरी राज से मुकम्मल आजादी दिला सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 09:33 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 09:33 PM (IST)
आप की सरकार आने पर पंजाब में खत्म करेंगे इंस्पेक्टरी राज
आप की सरकार आने पर पंजाब में खत्म करेंगे इंस्पेक्टरी राज

जागरण संवाददाता, रूपनगर: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय नेता और दिल्ली के उप मुख्य मंत्री मनीष सिसोदिया ने रूपनगर बाईपास पर एक मैरिज पैलेस में दुकानदारों, व्यापारियों, कारोबारियों और उद्यमियों को भरोसा दिया कि आम आदमी पार्टी ही पंजाब के व्यापार और कारोबार को इंस्पेक्टरी राज से मुकम्मल आजादी दिला सकती है। उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनने पर पंजाब में इंस्पेक्टरी राज के तहत रिकवरी रेड को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा। प्रदेश के अपने पांच दिवसीय पंजाब दौरे के आखिरी दिन सिसोदिया ने यहां पर व्यापारियों और उद्यमियों को उनकी जरूरतों के साथ-साथ उनकी समस्या और उनके ठोस हल संबंधी सुझाव दिए। मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि दिल्ली का व्यापारी और दुकानदार सुखी है। वहां दफ्तरों में जरूरी कामों के लिए धक्के खाने या एजेंटों के जरिये काम करवाने की रिवायत को बदल दिया गया है। पंजाब में भी ऐसा पैटर्न को अपनाया जाएगा। दिल्ली में 144 सुविधाएं घर- घर हैं और सिर्फ 1076 पर संपर्क करके घर बैठे काम करवाने की रिवायत शुरू की गई है। इस मौके पर संजीव राणा जिला प्रधान ट्रेड एंड इंडस्ट्री, जिला प्रधान हरमिदर सिंह ढाहे, जिला सचिव राम कुमार मुकारी, हलका विधायक अमरजीत सिंह, राज्य वक्ता वकील दिनेश चड्ढा, जिला कोषाध्यक्ष सुरजन सिंह, जिला मीडिया इंचार्ज सुदीप विज्ज, हलका इंचार्ज डा. चरणजीत सिंह, स्वर्ण सिंह सैंपलां, राजिदर सिंह राजा राज्य संयुक्त सचिव, शहरी प्रधान शिव कुमार लालपुरा, इवेंट इंचार्ज संदीप जोशी, जिला प्रधान महिला विग उषा रानी, जिला प्रधान यूथ विग कमिक्कर सिंह डाढी, आप नेता जरनैल सिंह औलख, हरप्रीत सिंह काहलों, संतोष सिंह वालिया, बलविदर सिंह, रणजीत सिंह, साहिल सिंह, जसविदर कौर शाही उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी