शिक्षण संस्थानों में बिना मास्क बच्चे प्रवेश न करें: डीसी

कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 04:14 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 04:14 PM (IST)
शिक्षण संस्थानों में बिना मास्क बच्चे प्रवेश न करें: डीसी
शिक्षण संस्थानों में बिना मास्क बच्चे प्रवेश न करें: डीसी

संवाद सहयोगी, रूपनगर: कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। लघु सचिवालय में डीसी सोनाली गिरी ने विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक दौरान सख्त हिदायतें जारी करते हुए कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के उद्देश्य से सभी विभागों को अभी से जरूरी कदम उठाने को कहा। टीमों को हिदायत दी कि जिले भर में मास्क का प्रयोग हर हाल में सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शिक्षण संस्थानों व स्कूलों में रेंडम सैंपलिग सही ढंग से करवाने के निर्देश दिए। बिना मास्क बच्चों को स्कूल न आने दें व स्कूल टाइम में भी यह ध्यान भी रखा जाए कि कोई भी बच्चा स्कूल में बिना मास्क न घूमे। डीसी ने बच्चों से अपील की कोरोना महामारी से खुद को बचाने के लिए जहां पूरी सावधानी बरतें, वहीं हमेशा मास्क डालकर रखें। शिक्षण संस्थानों व स्कूलों के अधिकारियों व प्रबंधक पीने वाले पानी का कोविड नियमों के अनुसार प्रबंध सुनिश्चित बनाया जाए बैठक में एडीसी जनरल दीपशिखा शर्मा सहित सहायक कमिश्नर शिकायतें दिवंकर गर्ग, एसडीएम गुरविदर सिंह जौहल रूपनगर, एसडीएम गीतिका सिंह चमकौर साहिब, एसएमओ डा. तरसेम सिंह रूपनगर के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी