डीसी दफ्तर कर्मियों को तरक्की दे सरकार

डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन की राज्य कमेटी के आह्वान पर कर्मचारियों ने मांगों की अनदेखी पी डीसी दफ्तर के समक्ष धरना दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 10:27 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 10:27 PM (IST)
डीसी दफ्तर कर्मियों को तरक्की दे सरकार
डीसी दफ्तर कर्मियों को तरक्की दे सरकार

जागरण संवाददाता, रूपनगर: डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन की राज्य कमेटी के आह्वान पर कर्मचारियों ने मांगों की अनदेखी पी डीसी दफ्तर के समक्ष धरना दिया गया। धरने के दौरान डीसी दफ्तर कर्मचारियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर कमिश्नर रूपनगर मंडल रूपनगर को मांगपत्र सौंपा ,जोकि एसडीएम रूपनगर गुरविदर सिंह जौहल ने प्राप्त किया गया। धरने में जिला रूपनगर, शहीद भगत सिंह नगर और एसएएस नगर के डीसी दफ्तर के समूह कर्मचारियों ने शिरकत की। इस मौके पर रूपनगर जिला प्रधान कृष्ण सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार डीसी दफ्तर कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं कर रही है। डीसी दफ्तर कर्मचारियों की पदोन्नतियों के केस लंबे समय से पेंडिंग हैं, जिसके रोष में पूरे पंजाब में कमिश्नर दफ्तरों के आगे संकेतक धरने दिए जा रहे हैं। अगर सरकार ने मांगें पूरा नहीं कीं, तो तो आने वाले समय में संघर्ष को और तेज किया जाएगा। धरने दौरान राज्य चेयरमैन ओम प्रकाश, जिला शहीद भगत सिंह नगर चेयरमैन हरमिदर सिंह, जिला एसएएस नगर के प्रधान गुरमुख सिंह, काका सिंह, मलकीत सिंह, राजन गुप्ता, अजय कुमार, नितिन शर्मा, जसप्रीत सिंह, सन्नी कुमार, दीपक सिंह, महेश जोशी, जसवीर सिंह, दिनेश जैन, हरमीत सिंह, सुखविदर सिंह, भुपिदर कुमार, बलजीत कौर, कमलेश रानी, कमलेश कुमारी, हरमनजीत कौर व हरप्रीत कौर सहित जसविदर कौर, हरदीप कुमार, गुरनाम सिंह, प्रभजोत सिंह, जसबीर कुमार, कर्मवीर सिंह, मनोज कुमार व भुपिदर सिंह रिकू आदि भी उपस्थित थे।

पेंशन दफ्तर शिफ्ट करने के प्रस्ताव का विरोध

संवाद सूत्र, घनौली: गुरु गोबिद सिंह सुपर थर्मल प्लांट रूपनगर का पेंशन दफ्तर पटियाला में तबदील किए जाने के प्रस्ताव का थर्मल प्लांट रूपनगर की पेंशनर्स एसोसिएशन ने विरोध किया है। एसोसिएशन के सचिव कुलदीप सिंह जेई ने बताया कि इस बारे में जत्थेबंदी की बैठक नूहों कालोनी में कुलदीप सिंह संधू की अगुआई में हुई। बैठक दौरान जत्थेबंदी के ओहदेदारों ने कहा कि अगर पेंशन दफ्तर पटियाला में तबदील किया जाता है, तो पेंशनरों को अपनी पेंशन और मेडिकल क्लेम से संबंधित काम करवाने के लिए पटियाला में धक्के खाने पड़ेंगे। इसलिए इस फैसले को वापस लिया जाए। बैठक में सुरिदरपाल शर्मा, मनोहर लाल शर्मा, विपन मंडल, मेहर चंद व उधम सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी