विजीलेंस ब्यूरो होशियारपुर की धक्केशाही पर किया प्रदर्शन

डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन रूपनगर का विजीलेंस ब्यूरो होशियारपुर के खिलाफ रोष प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 09:32 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 09:32 PM (IST)
विजीलेंस ब्यूरो होशियारपुर की धक्केशाही पर किया प्रदर्शन
विजीलेंस ब्यूरो होशियारपुर की धक्केशाही पर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, रूपनगर: डीसी दफ्तर कर्मचारी यूनियन रूपनगर का विजीलेंस ब्यूरो होशियारपुर के खिलाफ रोष प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। प्रधान जसवीर सिंह ने बताया कि यूनियन की राज्य कमेटी द्वारा जिला होशियारपुर में माहिलपुर के रजिस्ट्री क्लर्क मनजीत सिंह और नायब तहसीलदार संदीप कुमार खिलाफ बिना कोई बरामदगी और निराधार शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके गिरफ्तार करने के खिलाफ डीसी दफ्तर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया गया। माल विभाग पंजाब सरकार की तरफ से पिछले दिनों जारी की बैठक की कार्रवाई से मुलाजिम पहले ही खफा हैं, जिसमें पंजाब सरकार ने पुनर्गठन के बाद खत्म की डीसी दफ्तरों की शाखाएं और पदों को बहाल करने से मना कर दिया है। राज्य बाडी पंजाब के लिए गए फैसले अनुसार जिला रूपनगर में भी होशियारपुर के साथियों के समर्थन और पेंडिग पड़ी मांगों की पूर्ति के लिए दफ्तरी काम काज पूर्ण बंद रखा गय। इस मौके प्रधान जसवीर सिंह के अलावा महासचिव मलकीत सिंह, हरपाल कौर, अमन कुमार, जसपाल सिंह, दिनेश जैन, रूपिदर कौर, कर्मवीर सिंह, कृष्ण सिंह, अजय कुमार, जसप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री की कोठी का किया घेराव

संवाद सूत्र, मोरिडा: नारी एकता जबर विरोधी फ्रंट पंजाब ने मोरिडा में मुख्यमंत्री पंजाब चरणजीत सिंह चन्नी की कोठी का घेराव किया। राज्य प्रधान हरप्रीत कौर धुरी ने बताया कि पंजाब सरकार ग्रामीण और शहरी गरीब महिलाएं जोकि फाइनांस कंपनियों के कर्जे में फसी हुई हैं, का कर्ज माफ करे। पंजाब सरकार अपने वादे अनुसार बिजली यूनिट रेट आधे करे । यदि जत्थेबंदी की मांगों की तरफ ध्यान न दिया गया तो वह संघर्ष को तेज करेंगे। इस मौके पर प्रेम सिंह कोटड़ा, धर्मपाल सिंह अटवाल, हरी राम भट्टी, जसवीर कौर सुनाम, अवतार सिंह फग्गूवाल, जसविदर सिंह फग्गूवाल, सरबजीत कौर हुसैनपुरा, हरिदर सिंह हुसैनपुरा, जसवीर कौर, जगदीप कौर, दर्शन सिंह, गुरप्रीत कौर, करमजीत कौर, कुलदीप कौर, जिदर सिंह, लाली सिंह और भिदर कौर बुर्ज उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी