अंबुजा सीमेंट रूपनगर व नंगल में लगाए आक्सीजन प्लांट: डीसी

जिले के अस्पतालों में दाखिल कोरोना मरीजों के लिए आक्सीजन सप्लाई का प्रबंध करने के लिए जिला प्रशासन की कोशिशों पर अंबुजा सीमेंट ने जिला अस्पताल रूपनगर और सब डिविजनल अस्पताल नंगल में एक-एक आक्सीजन प्लांट लगाने पर हामी भरी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 10:30 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 10:30 PM (IST)
अंबुजा सीमेंट रूपनगर व नंगल में लगाए आक्सीजन प्लांट: डीसी
अंबुजा सीमेंट रूपनगर व नंगल में लगाए आक्सीजन प्लांट: डीसी

जागरण सवाददाता, रूपनगर: जिले के अस्पतालों में दाखिल कोरोना मरीजों के लिए आक्सीजन सप्लाई का प्रबंध करने के लिए जिला प्रशासन की कोशिशों पर अंबुजा सीमेंट ने जिला अस्पताल रूपनगर और सब डिविजनल अस्पताल नंगल में एक-एक आक्सीजन प्लांट लगाने पर हामी भरी है। अंबुजा ने एक और अन्य आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए सैद्धांतिक तौर पर सहमति देकर इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। डीसी सोनाली गिरी ने कहा कि अंबुजा सीमेंट की जिला अस्पतालों को एक प्रेशर स्विंग एडर्सोपर्शन (पीएसए) मेडिकल आक्सीजन प्लांट देने की सहमति डाक्टरों को बड़ी राहत प्रदान करेगी। वह जरूरतमंद मरीजों को आक्सीजन की सप्लाई यकीनी बनाएंगे। अंबुजा प्रशासन ने एक यूनिट लगाने का आदेश जारी कर दिया है। इस यूनिट से आक्सीजन की सप्लाई पांच सप्ताह में शुरू हो सकती है। एक प्लांट प्रति दिन लगभग 50 आक्सीजन सिलेंडरों की सप्लाई करने की क्षमता रखता है। व्यापारिक संस्थानों को भी खोलने की छूट दे सरकार : गुंबर संवाद सूत्र, मोरिडा: पंजाब सरकार ने कोविड- 19 के चलते जरूरी सामान की दुकानें खोलने के आदेश जारी किए हैं, पर मोरिडा शहर में बुधवार को सुनारों को छोड़कर दूसरे सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल लीं। दुकानें खूलते ही ग्राहकों की भीड़ एकत्र होने शुरू हो गई और किसी ने भी कोरोना नियमों का ख्याल नहीं रखा। दूसरी तरफ व्यापारी वर्ग इससे काफी नाराज है। उनका कहना है कि अगर दूसरी दुकानें खुल सकती हैं, तो व्यापारियों को भी छूट देनी चाहिए। व्यापार मंडल मोरिडा के उपाध्यक्ष जतिदर गुंबर, मनजीत सिंह भाटिया, कामरेड काका राम, डा. सीता राम राणा जिला शिकायत निवारण कमेटी रूपनगर, पास्टर आरसी बिट्टा, हर्ष कोहली ने कहा कि अभी लंबे समय के बाद कारोबार चला ही थ कि सरकार ने फिर से मिनी लाकडाउन लगा दिया। अगर पहले की तरह तालाबंदी को बढ़ाया गया, तो व्यापारियों के साथ मजदूरों का भी भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। इस लिए पंजाब सरकार दूसरी दुकानों के साथ यापारिक संस्थानों को भी खोलने की छूट दे।

chat bot
आपका साथी