रैली निकालकर सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक किए लोग

सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए एनसीसी कैडेटों ने जागरूकता रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Nov 2019 10:50 PM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 10:50 PM (IST)
रैली निकालकर सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक किए लोग
रैली निकालकर सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक किए लोग

जागरण संवाददाता, रूपनगर: सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूपनगर के एनसीसी कैडेटों ने जागरूकता रैली निकाली। स्कूल के एनसीसी अफसर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूल की प्रिसिपल संगीता रानी की देखरेख में गांव हवेली खुर्द से रैली शुरू की गई। रैली को गांव के सरपंच सुरजीत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके कैडेटों को संबोधित करते हुए सरपंच सुरजीत सिंह ने कहा कि जब तक बच्चों को समाज का व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त नहीं होता , तब तक वे समाज को नहीं समझ सकते। इसलिए किताबी ज्ञान के साथ साथ समाज का व्यावहारिक ज्ञान भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय अधीन चल रहे एनसीसी संगठन कैडेटों के सर्वपक्षीय विकास पर ध्यान दे रहे हैं। वहीं एनसीसी अफसर सुनील शर्मा ने बताया कि कैडेटों को समय- समय पर व्यावहारिक ज्ञान देने के लिए अलग- अलग प्रोग्राम करवाए जाते हैं। इससे उन्हें सीखने के लिए बहुत कुछ मिलता है। रैली स्कूल से शुरू होकर रेलों रोड, सनसिटी, हवेली खुर्द व प्रीत कॉलोनी से होते हुए वापस स्कूल पहुंची। रैली दौरान कैडेटों ने वातावरण की शुद्धता के लिए वृक्ष लगाने, पानी को बचाने और नशों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। इस मौके स्कूल के डीपीइ रविइंद्र सिंह सहित सुपिदर सिंह और कैडेट भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी