दशमेश पैदल मार्च का जगह-जगह भव्य स्वागत

गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहिब से 26वां आलौकिक दशमेश पैदल मार्च गुरुद्वारा बाबा बचित्तर सिंह कोटला निहंग से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया और पांच प्यारों की अगुआई में अगले पड़ाव के लिए रवाना हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 07:31 AM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 07:31 AM (IST)
दशमेश पैदल मार्च का जगह-जगह भव्य स्वागत
दशमेश पैदल मार्च का जगह-जगह भव्य स्वागत

संवाद सहयोगी, रूपनगर

गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहिब से 26वां आलौकिक दशमेश पैदल मार्च गुरुद्वारा बाबा बचित्तर सिंह कोटला निहंग से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया और पांच प्यारों की अगुआई में अगले पड़ाव के लिए रवाना हुआ। गुरुद्वारा श्री भट्ठा साहिब के मैनेजर अमरजीत सिंह जिदबड़ी ने पांच प्यारों और बाबा कुलवंत सिंह, बाबा जरनैल सिंह को सिरोपा डालकर सम्मानित किया। गुरुद्वारा बाबा बचित्तर सिंह में पूर्व एसजीपीसी मेंबर बीबी दलजीत कौर, बीबी जसवीर कौर, ज्ञानी कुलदीप सिंह, बिक्रम सिंह और समाज भलाई और सभ्याचारक क्लब इलाका घाड़ के प्रधान सुखविदर सिंह गिल और अन्यों ने भट्ठा साहिब चौक पर पैदल मार्च का स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि 26वें दशमेश पैदल मार्च में दशम पिता श्री गुरु गोबिद सिंह के खालसाई फौजों के साथ आनंदपुर साहिब के किला आनंदगढ़ को छोड़ने के समय की याद को ताजा करवाती ट्रैक्टर-ट्रालियां और सजाईं तस्वीरें देखकर संगत की आंखों से वैराग्य के आंसू बहने लग पड़ते हैं। इलाके घाड़ क्लब द्वारा संगत के लिए कोफी के लंगर भी लगाए गए। बाबा कुलवंत सिंह ने संगत का धन्यवाद करते बताया कि यह पैदल मार्च गांव भ्यौरा, रंगीलपुर, सिंह, खाबड़ा, सोलखिया, सालापुर, दुलचीमाजरा से होता हुआ गांव दुगरी कोटली में ठहराव करेगा। वीरवार सुबह श्री चमकौर साहिब के लिए रवाना होगा।

इस मौके पर कथावाचक ज्ञानी पवित्र सिंह, कोषाध्यज्ञ गुरमीत सिंह, जत्थेदार अजमेर सिंह कोटला, बंटी गिल माजरी जट्टा, सुखविदर सिंह सुक्खा, हरभजन सिंह मान, जीवन स्वीट्स, सज्जन सिंह हरीपुर, सुपरिंटेंडेंट मंडी बोर्ड जगतार सिंह, एएसआइ गुरचरन सिंह, जत्थेदार शेर सिंह, अवतार सिंह पप्पी, नौजवान नेता बलदेव सिंह चक्कल, मास्टर कुलदीप सिंह गोगी, जसवंत सिंह, बंत सिंह, हरभजन सिंह भागी, भूपिदर सिंह कोटला, मोहन सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी