वार्ड नंबर 13 में सड़कों पर गड्ढों को भरने काम शुरू

नंगल नगर कौंसिल ने शहर में सड़कों की मरम्मत के अभियान के तहत वार्ड नंबर 13 में कार्य शुरू कर दिया है। शुरू हुए कार्य को लेकर गांव कंचेड़ा कथेड़ा तथा बरारी में लोगों में खुशी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 06:05 PM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 06:05 PM (IST)
वार्ड नंबर 13 में सड़कों पर गड्ढों को भरने काम शुरू
वार्ड नंबर 13 में सड़कों पर गड्ढों को भरने काम शुरू

जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल नगर कौंसिल ने शहर में सड़कों की मरम्मत के अभियान के तहत वार्ड नंबर 13 में कार्य शुरू कर दिया है। शुरू हुए कार्य को लेकर गांव कंचेड़ा, कथेड़ा तथा बरारी में लोगों में खुशी है। मंगलवार को दिन भर गड्ढे भरने का काम जारी रहा । इस दौरान पार्षद वीना ऐरी ने बताया कि पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह के आदेशों से ही सड़क मार्गों को चकाचक बनाने का काम शुरू किया गया है। जल्द ही इस इलाके में सड़कें आलीशान बन जाएंगी । उन्होंने बताया कि जनहित से जुड़े अन्य कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूरा करने के लिए विशेष प्रयास जारी हैं। बिना भेदभाव से वार्ड में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इस मौके पर वार्ड के नागरिकों अनिल ऐरी, विशाल ऐरी, बासू, अश्वकनी शर्मा, भारत भूषण, विपन कुमार, शुभम ऐरी आदि ने भी गड्ढों से मुक्त होने जा रही सड़कों के प्रति खुशी का इजहार करते हुए स्पीकर राणा केपी सिंह तथा नंगल नगर कौंसिल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी