कला उत्सव मुकाबले में विश्वास व जसनीत कौर प्रथम

डायरेक्टर जनरल स्कूल शिक्षा एवं स्टेट प्रोजेक्ट समग्र शिक्षा अभियान अथारिटी पंजाब के करवाए गए आनलाइन कला उत्सव जिला स्तरीय मुकाबलों में भाग लेते हुए स्थानीय डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 03:26 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 03:26 PM (IST)
कला उत्सव मुकाबले में विश्वास व जसनीत कौर प्रथम
कला उत्सव मुकाबले में विश्वास व जसनीत कौर प्रथम

संवाद सहयोगी, रूपनगर: डायरेक्टर जनरल स्कूल शिक्षा एवं स्टेट प्रोजेक्ट समग्र शिक्षा अभियान अथारिटी पंजाब के करवाए गए आनलाइन कला उत्सव जिला स्तरीय मुकाबलों में भाग लेते हुए स्थानीय डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यार्थियों में से तीन विद्यार्थियों ने अलग अलग विषय में जिले में पहला स्थान जबकि एक विद्यार्थी ने दूसरा स्थान हासिल किया है। स्कूल की प्रिसिपल संगीता रानी ने बताया कि आदित्य ने लोक गीत मुकाबले में, जबकि विश्वास ने क्लासिकल गीत मुकाबले में तथा दसवीं कक्षा की विद्यार्थी जसनीत कौर ने थ्री डी विजुअल ईको फ्रेंडली मटीरियल के साथ तैयार किए गए माडल वाले मुकाबले में पहला स्थान हासिल किया है। स्कूल परिसर में संगीता रानी ने इन छात्रों को सम्मानित किया । उन्होंने स्कूल के अन्य विद्यार्थियों को भी इन विद्यार्थियों से प्रेरणा लेने को कहा। इस मौके उन्होंने यह भी बताया कि पहले स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों की आनलाइन एंट्री राज्य स्तरीय होने वाले मुकाबलों के भेज दी गई है । राज्य स्तरीय मुकाबले तीन दिसंबर को होने जा रहे हैं ।इस मौके इन मुकाबलों के इंचार्ज सुनील कुमार शर्मा सहित रविइंद्र सिंह, रितू शर्मा, रजनी, मनप्रीत कौर तथा एडिड स्कूल अध्यापक एवं अन्य कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महासचिव अश्विनी शर्मा तथा स्टाफ के अन्य मेंबर हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी