कापी:::: नेशनल हाईवे पांच पर पलटी सीटीयू की बस, डेढ़ र्जन सवारियां घायल

चंडीगढ़ से 40 सवारियों से भरी लुधियाना जा रही सीटीयू की बस मोरिडा में ग्लास फैक्ट्री के पास नेशनल हाईवे पांच पर पलट गई इस दौरान करीब डेढ़ दर्जन सवारियां घायल हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 10:22 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 10:22 PM (IST)
कापी:::: नेशनल हाईवे पांच पर पलटी सीटीयू की बस, डेढ़ र्जन सवारियां घायल
कापी:::: नेशनल हाईवे पांच पर पलटी सीटीयू की बस, डेढ़ र्जन सवारियां घायल

संवाद सूत्र, मोरिडा: चंडीगढ़ से 40 सवारियों से भरी लुधियाना जा रही सीटीयू की बस मोरिडा में ग्लास फैक्ट्री के पास नेशनल हाईवे पांच पर पलट गई, इस दौरान करीब डेढ़ दर्जन सवारियां घायल हो गई। हादसा बुधवार सुबह सात बजे हुआ। बस के चालक गुरदर्शन सिंह पुत्र गुरदेव सिंह ने बताया कि वह बस नंबर (सीएच01जीए 1463) चंडीगढ़ से सवारियां लेकर लुधियाना जा रहा था। जब यह ग्लास फैक्ट्री के रेलवे अंडर ब्रिज मोरिडा पहुंचा, तो अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बस पलट गई। बस पलटते ही सवारियों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने घायल सवारियों को इलाज के लिए मोरिडा अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने कुछ को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया। दूसरी तरफ सवारियों ने कहा कि बस की रफ्तार तेज थी, जिस कारण बस पलट गई। उधर पुलिस थाने के एसआइ सुरजीत सिंह ने बताया कि बस को हैड्रा से उठवाकर अपने कब्जे में ले लिया। घायलों में सविता निवासी मोहाली, देवगन निवासी चंडीगढ़, दारा सिंह सोकी मोहाली, सचिन ठाकुर सरकाघाट हिमाचल प्रदेश, मेवा सिंह बलौंगी मोहाली, कुलदीप कुमार जोड़ू हमीरपुर हिमाचल प्रदेश, गोबिद बिहार जीरकपुर, राधा चंडीगढ़, शरनजीत सिंह सन्नी एंक्लेव खरड़, श्याम सुंदर चंडीगढ़, दीपक मोहाली, गुरदर्शन सिंह मियांपुर व सतवीर सिंह माजरी के बयान दर्ज लिए है। अभी मामले के बारे में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि चालक ने बताया है कि बस पलटने का कारण बस में कोई तकनीकी खराबी आना था। फिर भी मामले की परी जांच की जाएगी । उसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी