सीटीयू बस ने कुचले चार लोग, तीन की मौत

नंगल से गंगूवाल तक राष्ट्रीय उच्च मार्ग एक्सटेंशन पर सोमवार सुबह हुए एक हादसे में तीन लोगों की जान चली गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 05:44 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 05:44 AM (IST)
सीटीयू बस ने कुचले चार लोग, तीन की मौत
सीटीयू बस ने कुचले चार लोग, तीन की मौत

जागरण संवाददाता, भनुपली (नंगल): नंगल से गंगूवाल तक राष्ट्रीय उच्च मार्ग एक्सटेंशन पर सोमवार सुबह हुए एक हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। भनुपली के पास यह हादसा उस समय हुआ, जब नंगल की तरफ से जा रही सीटीयू की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चार लोगों पर चढ़ गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पटियाला की रहने वाली एक अन्य महिला ने आनंदपुर साहिब अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल उत्तर प्रदेश का रहने वाला उपचाराधीन चौथा व्यक्ति इस समय जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। श्री आनंदपुर साहिब पुलिस ने बस नंबर सी एच01 जी-7516 के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पटियाला के कस्बा रुड़की बहादुरगढ़ की रहने वाली मृतक महिला वीना पत्‍‌नी जगदीश कुमार के बेटे नितिन के बयान पर पुलिसने जाच शुरू कर दी गई है। एएसआइ राज कुमार ने कहा कि हादसे में तीन लोगों की जान गई है। हादसे के बाद बस चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 7.30 बजे हिमाचल के हरोली से चंडीगढ़ जा रही सीटीयू की बस अनियंत्रित होकर जब सड़क के नीचे उतरी, तब सड़क के साथ कच्चे मार्ग पर चलते हुए बस पकड़ने आ रही पटियाला के बहादुरगढ़ की महिलाओं बीना देवी व रमा तथा भनुपली झुग्गियों में जा रहे पश्चिम बंगाल के एहसान मोहम्मद तथा बिहार के रामन को कुचलते हुए आगे निकल गई। पटियाला की रहने वाली दोनों महिलाएं भनुपली में केवल सिंह नामक व्यक्ति की हुई मौत पर अफसोस करने आई हुई थीं, जो वापस जा रही थीं। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ हादसा घटनास्थल के पास ही एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मे पूरा हादसा कैद हो गया है। फुटेज के अनुसार सुबह 7.30 बजे नेशनल हाईवे पर घटनास्थल के पास एक निजी कंपनी की बस रुकती है। इस दौरान नंगल से चंडीगढ़ की तरफ जा रही सीटीयू की बस तेज होने के कारण उसके चालक ने जैसे ही सामने से आ रहे दो ट्रकों को देखा, तभी मार्ग पर जगह न होने के कारण उसने बस की सीधी भिड़ंत के बड़े हादसे को बचाने के लिए बस को कच्चे मार्ग पर उतार लिया, जिससे चार लोग हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद निजी कंपनी के बस चालक व परिचालक ने वहा रुकना जरूरी नहीं समझा और आगे निकल गए। सीटीयू का बस चालक थोड़ी दूर जाकर रुका, लेकिन कुचले लोगों को देखकर चालक परिचालक दोनों मौके से फरार हो गए। माना जा रहा है कि यदि निजी कंपनी की बस सड़क के मध्य न रुकती, तो टू लेन एनएच पर ट्रैफिक सामान्य रहने के कारण हादसा नहीं होता। एनएच के टू लेन होने के कारण हो रहे हैं हादसे उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग एक्सटेंशन 503 के टू-लेन होने के कारण यहा एनएच पर ट्रैफिक इतना ज्यादा है कि आए दिन यहा हादसे हो रहे हैं। विशेषकर भनुपली में ही एक माह के अंदर छह लोगों की जानें जा चुकी हैं , जबकि गंगुवाल से लेकर नंगल तक (टोल रोड बीओटी) टू लेन पर हुए हादसों में मरने वालों की संख्या अलग से है। लंबे समय से विभिन्न संगठन मार्ग को फोरलेन बनाने की माग उठा रहे हैं, बावजूद इसके अभी तक केंद्र व पंजाब सरकार ने इस दिशा में कोई कदम उठाना जरूरी नहीं समझा है।

chat bot
आपका साथी