क्रशर प्लांट को सील करने पर मालिक ने डीजल छिड़ककर दी जान देने की कोशिश

गाव ऐलगरा के कुछ क्रशर प्लांट को खनन विभाग के सील लगाए जाने के बाद क्रशर मालिकों का गुस्सा फूट पड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jan 2020 10:56 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jan 2020 06:09 AM (IST)
क्रशर प्लांट को सील करने पर मालिक ने डीजल छिड़ककर दी जान देने की कोशिश
क्रशर प्लांट को सील करने पर मालिक ने डीजल छिड़ककर दी जान देने की कोशिश

संस, नूरपुरबेदी: अवैध खनन के मामले में गाव ऐलगरा के कुछ क्रशर प्लांट को खनन विभाग के सील लगाए जाने के बाद क्रशर मालिकों का गुस्सा फूट पड़ा है। इस पर कलमा चौकी के समक्ष क्रशर मालिकों ने चक्का जाम कर दिया। इस दौरान एक क्रशर मालिक ने खुद पर डीजल छिड़ककर जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। देखते ही देखते आक्रोशित हुए दो अन्य क्रशर मालिकों ने भी अपने पर डीजल छिड़क लिया, मगर मौके पर वहा मौजूद हिमाचल शिरोमणि कमेटी के सदस्य दलजीत सिंह भिंडर और कुछ लोगों ने उन्हें खुद कोआग लगाने से रोक दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसवाले वहां से भाग गए। वहीं कीरतपुर साहब के थाना प्रभारी सनी खन्ना व अन्य एक क्रशर मालिक को पकड़कर थाने में ले गए, जिस पर वहां मौजूद लोगों ने पंजाब सरकार जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं हलका विधायक अमरजीत सिंह संदोआ ने कहा कि वे इलाके के लोगों के साथ है और डीसी रूपनगर के साथ मिलकर इस मामले का हल करवाया जाएगा।इस पर वहां मौजूद लोगों ने अपना धरना हटा लिया। वहीं खनन विभाग के अधिकारियों ने सील किए क्रश प्लांट को खोल दिया। चक्का जाम के दौरान दलजीत सिंह भिंडर दरवारा सिंह बाला भजन सिंह जीवन कुमार व सर्बजीत कौर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी