क्रिकेट टूर्नामेंट में मेजवान टीम ने जीता फाइनल मैच

गांव सबौर में एएसआइ विजय कुमार यादगारी क्लब ने गांववासियों के सहयोग से टूर्नामेंट करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 04:36 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 04:36 PM (IST)
क्रिकेट टूर्नामेंट में मेजवान टीम ने जीता फाइनल मैच
क्रिकेट टूर्नामेंट में मेजवान टीम ने जीता फाइनल मैच

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी : गांव सबौर में एएसआइ विजय कुमार यादगारी क्लब ने गांववासियों और पंचायत के सहयोग से सातवां टूर्नामेंट करवाया। टूर्नामेंट के अंतिम दिन हुए फाइनल मुकाबले के बाद ग्राम पंचायत और गांव के प्रमुख व्यक्तियों ने विजेता खिलाड़ियों को संयुक्त रूप से इनाम देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट में करीब 25 टीमों ने भाग लिया और फाइनल में पहुंची मेजवान सबौर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 67 रन बनाए। जबकि नूरपुरबेदी टीम उक्त स्कोर का पीछा करते हुए 60 रनों पर ही सिमट गई। इस टूर्नामेंट की विजेता टीम सबौर को पंचायत सदस्यों ने क्लब द्वारा 6100 रुपये नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया। जबकि उपविजेता नूरपुरबेदी टीम को 5100 रुपये इनाम और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मैन आफ दी मैच और सीरीज भी दिया गया। क्लब के अध्यक्ष अविनाश शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार जताया और खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने की अपील की। इस मौके पर अविनाश कुमार, विश्वजीत, नीरज, रोहित शर्मा, अश्वनी कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी