वर्षों से लंबित रख रखाव के कार्यो के पूरा होने की जगी उम्मीद

भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड प्रशासन के अधीन संचालित राष्ट्र के गौरव भाखड़ा नंगल परियोजना में इंजी. सीपी सिंह को मुख्य अभियंता का पदभार संभालने पर नंगल यांत्रिक परिमंडल के सेवानिवृत्त उप मुख्य अभियंता इंजी. केके सूद ने सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 04:07 PM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 04:07 PM (IST)
वर्षों से लंबित रख रखाव के कार्यो के पूरा होने की जगी उम्मीद
वर्षों से लंबित रख रखाव के कार्यो के पूरा होने की जगी उम्मीद

जागरण संवाददाता, नंगल: भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड प्रशासन के अधीन संचालित राष्ट्र के गौरव भाखड़ा नंगल परियोजना में इंजी. सीपी सिंह को मुख्य अभियंता का पदभार संभालने पर नंगल यांत्रिक परिमंडल के सेवानिवृत्त उप मुख्य अभियंता इंजी. केके सूद ने सम्मानित किया। गुलाब का पुष्पगुच्छ अर्पित कर उन्हें बधाई देते हुए यह भी उम्मीद जताई गई है कि वे पहले की तरह अपने पद का कर्तव्य निष्ठा से निर्वहन करते हुए व्यापक सुधार लाने में सराहनीय योगदान देंगे। बीबीएमबी इरिगेशन इंजीनियर एसोसिएशन नंगल के पूर्व महासचिव केके सूद ने कहा कि पंजाब वाटर रिसोर्सेज विभाग ने अपने कोटे के मुख्य अभियंता पद पर तत्परता से जिस तरह से इंजी. सीपी सिंह को नियुक्त किया है, उसे देखते हुए यही उम्मीद जताई जा रही है कि अब बांध परियोजना में कई वर्षों से अनदेखी झेल रहे लंबित पड़े रखरखाव के महत्वपूर्ण कार्यों का उचित ढंग से संचालन हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इंजी. सीपी सिंह काबिल, कर्मठ व ईमानदार अधिकारी हैं, जिनके नेतृत्व में भाखड़ा बांध परियोजना का संचालन जरूरत के अनुसार बेहतर हो सकेगा। नंगल हाइडल चैनल, नंगल टाउनशिप तथा भाखड़ा बांध परियोजना में जरूरी कार्यों के उचित संचालन की उम्मीद भी उन्होंने इस नियुक्ति से व्यक्त की है।

chat bot
आपका साथी