वैक्सीनेशन के बावजूद गाइडलाइन का पालन जरूरी : सिविल सर्जन

सिविल सर्जन रूपनगर डा. दविदर कुमार ढांडा ने जिला वासियों की सुविधाओं की जानकारी दी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Jul 2021 03:59 PM (IST) Updated:Sat, 03 Jul 2021 12:42 AM (IST)
वैक्सीनेशन के बावजूद गाइडलाइन का पालन जरूरी : सिविल सर्जन
वैक्सीनेशन के बावजूद गाइडलाइन का पालन जरूरी : सिविल सर्जन

संवाद सहयोगी, रूपनगर : सिविल सर्जन रूपनगर डा. दविदर कुमार ढांडा ने जिला वासियों की सुविधा के लिए जानकारी दी है। शनिवार तीन जुलाई को जिले अंदर विभिन्न स्थलों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को कोविड वैक्सीन की पहली व जिन्हें पहली डोज लग चुकी है। उन्हें नियमानुसार दूसरी डोज का टीका लगाने के उद्देश्य से विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लाभार्थी किसी भी कैंप में जाकर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा सकते हैं, लेकिन साथ यह भी कहा कि वैक्सीनेशन होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि इन कैंपों में भारत सरकार द्वारा भेजी जाने वाली वैक्सीन कोवीशील्ड 18 साल से उपर वाले व्यक्तियों को मुफ्त लगाई जानी हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार तीन जुलाई को वैक्सीन कोवीशील्ड के टीकाकरण कैंप सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूपनगर सहित राधा स्वामी सत्संग भवन रूपनगर, माता गुजरी हाल नजदीक मकबरा रूपनगर, आइटीआई नंगल, बीबीएमबी ट्रेनिग सेंटर नंगल व फील्ड होस्टल नंगल, लड़कों के सरकारी स्कूल नूरपुरबेदी, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल चमकौर साहिब, खालसा ग‌र्ल्स कालेज मोरिडा, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरतगढ़, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल आनंदपुर साहिब, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल कीरतपुर साहिब तथा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अभियाणा कलां में लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा ब्लाकों के प्राइमरी हेल्थ सेंटरों सहित स्वास्थ्य एवं तंदुरुस्ती केंद्रों में भी कोविड वैक्सीनेशन के कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि इन कैंपों का लाभ उठाते हुए जहां ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण करवाएं वहीं अन्य लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें तथा यह भी बताया कि इन कैंपों में दूसरी डोज का टीका भी लगवाया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि टीकाकरण होने के बावजूद मास्क लगाना, बार बार हाथों की धुलाई करना तथा शारीरिक दूरी वाले नियम का पालन करना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी