शिवालिक क्लब नंगल में 25 को लगेगा वैक्सीनेशन कैंप

भारत विकास परिषद भाखड़ा नंगल के जिला प्रधान एडवोकेट अशोक मनोचा ने बताया कि बीबीएमबी अस्पताल की पीएमओ व स्टाफ सदस्यों के सहयोग से बुधवार जून को शिवालिक क्लब नंगल ( नजदीक एन ब्लाक) में कोरोना वैक्सनीशन कैंप लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:14 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:14 PM (IST)
शिवालिक क्लब नंगल में 25 को लगेगा वैक्सीनेशन कैंप
शिवालिक क्लब नंगल में 25 को लगेगा वैक्सीनेशन कैंप

जागरण संवाददाता, नंगल: भारत विकास परिषद भाखड़ा नंगल के जिला प्रधान एडवोकेट अशोक मनोचा ने बताया कि बीबीएमबी अस्पताल की पीएमओ व स्टाफ सदस्यों के सहयोग से बुधवार जून को शिवालिक क्लब नंगल ( नजदीक एन ब्लाक) में कोरोना वैक्सनीशन कैंप लगाया जाएगा। कैंप में सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक 18 व 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों की वैक्सीनेशन की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अपने साथ आधार कार्ड व कोई आइडी प्रूफ लेकर आएं

ताकि वैक्सीनेशन का कार्य सुनिश्चित ढंग से हो सके। सभी कोविड-19 की हिदायतों के अनुसार टीका लगवाने के लिए मास्क पहनकर जरूर आएं। नशा बेचने वालों का साथ नहीं देगी यूनियन: बैंस

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन(एमपीएपी)ब्लाक नूरपुरबेदी की बैठक विश्वकर्मा मंदिर नूरपुरबेदी में हुई। इसमें विभिन्न गांवों में प्रैक्टिस करने वाले मेडिकल प्रैक्टिशनरों ने भाग लिया। इस मौके पर जत्थेबंदी की जारी विभिन्न हिदायतों का पालन करने के लिए समूह प्रैक्टिशनरों ने अपने अपने तरफ से हल्फिया बयान भी यूनियन नेताओं को सौंपे । यूनियन के अध्यक्ष स्वर्णजीत सिंह बैंस और उपाध्यक्ष विजय चौधरी ने बताया कि कोई भी नशे का सामान बेचने का कार्य न करे। ऐसा करने वाले का यूनियन साथ नहीं देगी। यूनियन के जिला मीडिया इंचार्ज दिनेश कुमार ने कहा कि अगर भविष्य में कोई भी पै्रक्टिशनर गलत कार्य करेगा, तो वह यूनियन का सदस्य नहीं होगा। इस मौके पर डा. धरमिदर गोनी, विजय चौधरी, बलवीर सैणी, राम कुमार, सुरिदर पाल, सतनाम सिंह, सुनील कुमार, रजिदर कुमार व बिदू चौधरी सहित एसोसिएशन के अन्य सदस्य भी बैठक में उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी