नौकरी से निकाले कोरोना वालंटियरों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

नौकरी से फारिग किए कोरोना वालंटियरों ने कोविड-19 मेडिकल और पैरा मेडिकल वालंटियर यूनियन पंजाब की अगुआई में पंजाब सरकार के खिलाफ ढोलणमाजरा रोड मोरिडा में रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:45 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 05:57 PM (IST)
नौकरी से निकाले कोरोना वालंटियरों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
नौकरी से निकाले कोरोना वालंटियरों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, मोरिडा: नौकरी से फारिग किए कोरोना वालंटियरों ने कोविड-19 मेडिकल और पैरा मेडिकल वालंटियर यूनियन पंजाब की अगुआई में पंजाब सरकार के खिलाफ ढोलणमाजरा रोड मोरिडा में रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्य प्रधान राजविदर सिंह और राज्य सचिव चमकौर चन्नी ने बताया कि सरकार की गलत नीतियों के कारण नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा। सरकार हर विभाग को कारपोरेट घरानों के हवाले कर रही है, जिस कारण नौजवान सड़कों पर धरना- प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने घर- घर नौकरी देने के नाम पर सिर्फ हवाई बातें ही की हैं। कोरोना वालंटियर पिछले कई दिनों से रोष प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है। इसलिए आने वाले दिनों में संघर्ष को और तेज किया जाएगा । इस मौके पर गौरव जुनेजा उप प्रधान, हरदीप कौहरियां, करन अमृतसर, सोनी मोगा, मलकीत मोगा, हरजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरप्यार सिंह, करमजीत सिंह, नीलम, जसविदर कौर, बलजीत सिंह, सरबजीत कौर, बलजीत कौर, नेहा, सुमन पटियाला, बलविदर सिंह, सुखजिदर कौर, रमेश, अमनदीप कौर, सोनू पटियाला व चरणजीत कौर भी उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी