हाईवे पर नाका लगाकर बिना मास्क पहनने वालों के काटे छह चालान

नंगल शहर में ट्रैफिक पुलिस ने कोरोना नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 10:37 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 10:37 PM (IST)
हाईवे पर नाका लगाकर बिना मास्क पहनने वालों के काटे छह चालान
हाईवे पर नाका लगाकर बिना मास्क पहनने वालों के काटे छह चालान

जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल शहर में ट्रैफिक पुलिस ने कोरोना नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है। इसी कड़ी में बुधवार को नंगल डैम के निकट नेशनल हाईवे पर नाका लगाकर पुलिस ने जहा बिना मास्क वाहन चलाने वालों व शारीरिक दूरी न रखने और ट्रिप्पल राइडिंग करने वालों के चालान काटे हैं। नंगल ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज महेंद्र सिंह ने बताया कि लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जागरूकता अभियान के बाद भी शारीरिक दूरी को बनाकर रखने में लोग इस दिशा में अभी भी बेपरवाह नजर आ रहे हैं। इसलिए बिना मास्क लगाने वालों के छह व शारीरिक दूरी के नियम का पालन न करने और ट्रिप्पल राइडिंग करने वालों के भी छह चालान काटे गए हैं। वहीं

महेंद्र सिंह ने कहा कि अब चालान भुगतने की नई व्यवस्था आ गई है। पंजाब सरकार के आदेशों से अब नंगल में वाहन चालकों को काटे गए चालान की कार्रवाई यानि चालान भुगतने के लिए जिला मुख्यालय रूपनगर नहीं जाना पड़ेगा। नंगल एसडीएम आफिस में ही चालान का भुगतान किया जा सकेगा। इस व्यवस्था से अब लोगों को जिला मुख्यालय रूपनगर तक दूर जाने की परेशानी से राहत मिल जाएगी, जिससे कोविड-19 के नियमों की पालना भी हो सकेगी। बीबीएमबी के भाखड़ा ट्रेनिंग सेंटर में 140 ने करवाया टीकाकरण जागरण संवाददाता, नंगल: शहर में भाखड़ा ट्रेनिंग सेंटर में चल रहे कोविड-19 कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को शहरवासियों में टीका लगवाने के लिए उत्साह देखा गया। हालाकि वैक्सीन देरी से पहुंचने के कारण टीकाकरण दोपहर के समय शुरू हुआ, फिर भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने 140 लोगों का टीकाकरण किया। ट्रेनिंग सेंटर में डा. आरके कटारिया की देखरेख में चले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों हेल्थ सुपरवाइजर निशा जसवाल मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर वीना, अमन कुमार आदि ने टीकाकरण कर लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचने के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले यहा लोगों ने लापरवाही दिखाते हुए शरीरिक दूरी को प्रभावित किया था, लेकिन बुधवार को सबसे पहले सभी को शारीरिक दूरी का महत्व समझाया गया, इसके बाद टीकाकरण शुरू किया गया। टीकाकरण से पहले वैक्सीन लगवाने आए लोगों का बुखार भी चेक किया गया, जिसमें सभी स्वस्थ पाए गए।

chat bot
आपका साथी