बीबीएमबी के वित्त संभाग में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरी

नंगल में बीबीएमबी के वित्त संभाग का कोरोना वैक्सीनेशन अभियान पूरा हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Apr 2021 10:40 PM (IST) Updated:Wed, 28 Apr 2021 10:40 PM (IST)
बीबीएमबी के वित्त संभाग में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरी
बीबीएमबी के वित्त संभाग में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरी

जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल में बीबीएमबी के वित्त संभाग का कोरोना वैक्सीनेशन अभियान पूरा हो गया है। अभियान के अंतिम दिन बुधवार को लेखा अधिकारी प्रबंधन रूपेश सुनेजा ने वैक्सीन लगवाकर कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसलिए सभी योग्य लोग इसे जरूर लगवाएं। संभाग के उप मुख्य लेखा अधिकारी केके कचौरिया ने कहा कि पिछले दिनों से लगातार जारी वैक्सीनेशन में विभाग के सभी कर्मचारियों ने अस्पताल के पीएमओ डॉ. शालिनी चौधरी के सहयोग से वैक्सीन लगवा ली है। उन्होंने कहा कि बोर्ड के वित्त सलाहकार राजेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में ही लगातार वित्त संभाग के कर्मचारी दूरदर्शिता से काम कर रहे हैं, जिसके चलते वैक्सीन लगाने का कार्य शत-प्रतिशत पूरा हो चुका है। 45 साल से ऊपर 54 अधिकारियों ने टीकाकरण करवाया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ सुपरवाइजर निशा जसवाल की ओर से कर्मचारियों को दी गई मोटिवेशन के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।

शहरी कांग्रेस प्रधान ने लगवाया कोरोना का टीका

जागरण संवाददाता, रूपनगर: शहरी कांग्रेस रूपनगर के प्रधान सतिंदर नागी ने सिविल अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए जहां मास्क लगाना जरूरी है, वहीं सरकार की हिदायतों के अनुसार वैक्सीनेशन भी जरूरी है। कोरोना से बचने के लिए हिदायतों का करें पालन संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: पंजाब साहित्यक मंच के साहित्यकारों और मेंबरों की मासिक बैठक डा. गुरमिदर अमन राजपुरा की अगुआई में हुई। इसमें कोरोना महामारी इससे बचाव विषय पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान कर्म सिंह वकील, डा. हरप्रीत सिंह धनोआ, राबिदर सिंह रब्बी, डा. गुरमिदर सिंह अमन, जगजीत सिंह जग्गा मुंडिया व जसवीर कौर ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए लोग सरकार और सेहत विभाग की हिदायतों का पालन करें। ऐसा करने से ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। इस मौके पर प्रिसिपल जतिदरपाल कौर चड्ढा, इकबाल खानपुरी, अमरजीत सिंह मावी, मंगत सिंह ढेसपुरा व गुरमीत कौर बजीदपुर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी