रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप लगाया

रयात बाहरा ग्रुप की उपप्रधान अकादमिक्स साहिला बाहरा की पहलकदमी से रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में कोविड -19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 05:52 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 05:52 PM (IST)
रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप लगाया
रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप लगाया

जागरण संवाददाता, रूपनगर : रयात बाहरा ग्रुप की उपप्रधान अकादमिक्स साहिला बाहरा की पहलकदमी से रयात बाहरा यूनिवर्सिटी में कोविड -19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इसमें सिविल अस्पताल 6 फेज, मोहाली से माहिर डाक्टरों की टीम ने टीकाकरण किया। वैक्सीनेशन ड्राइव के दौरान काफी संख्या में यूनिवर्सिटी कर्मचारियों और आसपास के गांवों के लोगों ने कोरोना को हराने के लिए कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया। डा. मनजीत सिंह की अगुआई में स्टाफ नर्स राजवंत कौर और कुसुम की टीम ने निर्देशों की पालन करते हुए यूनिवर्सिटी कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया। माहिर डा. मनजीत सिंह ने बताया कि प्रोटोकाल अनुसार दूसरा टीका 6 से 8 सप्ताह बाद लगाया जाएगा। इस मौके पर रयात बाहरा ग्रुप की उपप्रधान अकादमिकस साहिला बाहरा ने टीका लगवाने के लिए मुलाजिमों की प्रशंसा की। उन्होंने यूनिवर्सिटी के स्टाफ सदस्यों की भलाई के लिए यूनिवर्सिटी प्रबंधन की वचनबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि कोरोना को मात देने के लिए हर एक को यह टीका जरूर लगाना चाहिए। रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर डा. परविदर सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए यह टीका जरूर लगाना चाहिए और इसके साथ साथ मास्क पहनना, साबुन से बार बार हाथ धोना और सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना करना चाहिए। स्कूल आफ फार्मास्यूटिकल विज्ञान के प्रमुख डा. गुरफतेह सिंह और डीएसडब्ल्यू डा. नीना मेहता ने कहा कि सभी योग्य और तंदुरुस्त कर्मचारी स्वेच्छा से टीका लगा चुके हैं और उनकी सुविधा के लिए यह कैंप दो दिन का लगाया गया।

chat bot
आपका साथी