पीएचसी कथेड़ा में 33 लोगों के लिए सैंपल

नंगल पंजाब सरकार के मिशन फतेह कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को करीबी गाव दोबेटा में कोरोना की रोकथाम के लिए जागरूकता कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 12:08 AM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 12:08 AM (IST)
पीएचसी कथेड़ा में 33 लोगों के लिए सैंपल
पीएचसी कथेड़ा में 33 लोगों के लिए सैंपल

जागरण संवाददाता, नंगल: पंजाब सरकार के मिशन फतेह कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को करीबी गाव दोबेटा में कोरोना की रोकथाम के लिए जागरूकता कैंप लगाया गया। पीएचसी कथेड़ा के डॉ. विधान चंद्र ने शिविर में पहुंचकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जानकारी देते हुए कहा कि सभी सरकार की गाइडलाइन का जरूर पालन करें। गार्डियन ऑफ गवनर्ेंस के सहयोग से ग्राम पंचायत के इस कार्यक्रम में लोगों को से कहा कि हर कोई मास्क जरूर पहने। जाच के दौरान हेल्थ इंस्पेक्टर गुरिंदर सिंह, सीएचओ जसप्रीत कौर, अमनदीप कौर व मनीषा की टीम ने 33 लोगों के सैंपल लिए। कार्यक्रम में क्रानिक बीमारियों के अलावा बीपी व शुगर आदि के बारे शीघ्र उपचार करवाने का परामर्श भी गाव में रहने वाले लोगों को दिया गया। कैंप में स्वास्थ्य विभाग के सदस्य राजेंद्र सिंह, रजनी देवी व खुशबू आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी