कोरोना के 71 नए केस, महिला की मौत

जिले में मंगलवार को कोरोना के जहां 71 नए केस मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:14 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 10:14 PM (IST)
कोरोना के 71 नए केस, महिला की मौत
कोरोना के 71 नए केस, महिला की मौत

जागरण संवाददाता, रूपनगर: जिले में मंगलवार को कोरोना के जहां 71 नए केस मिले हैं, वहीं एक महिला की मौत भी हो गई। इसके अलावा 72 लोग ठीक भी हुए हैं। मंगलवार को रूपनगर में 36, नंगल में 20, श्री आनंदपुर साहिब में10, मोरिडा में तीन व चमकौर साहिब में दो केस मिले हैं। नंगल में कोरोना का टीका लगवाकर दिया जागरूकता का संदेश जागरण संवाददाता, नंगल: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए जागरूक लोगों ने कोरोना टीकाकरण करवाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में स्टेट एलोकेटिड यूनियन नंगल के प्रेस सचिव अजय कुमार शर्मा व उनकी धर्मपत्‍‌नी विजय शर्मा ने भी सिविल अस्पताल में पहुंच कर टीका लगवाया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 45 वर्ष के ऊपर वाले सभी नागरिकों को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए, ताकि कोविड 19 को बढ़ने से रोका जा सके। वहीं शहर के इंदिरा नगर में भी पार्षद मंजीत कौर व आदर्श वेलफेयर सोसायटी के प्रधान तरसेम लाल मट्टू ने भी वैक्सीनेशन करवाई। दूसरी तरफ बास गांव में सरपंच राज दुलारी ने भी पहली वैक्सीन लगवाकर लोगों से अपील की कि सभी कोरोना से बचाव के लिए एडवाइजरी की पालना करके वैक्सीन जरूर लगवाएं। इस मौके सीएचओ डा. मनप्रीत संधु की मौजूदगी में एएनएम बलजीत सैनी, तथा स्नेह लता ने लोगों को कोरोना से बचने के टिप्स भी दिए। इस दौरान पंच गगनदीप, पूर्व पंच शिव कुमार, जसदीप सिंह, किरन बाला, शुभ लता, अंजु बाला, राज रानी व दीपक द्विवेदी आदि सहित अन्य भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी