मई के 17 दिन में ही अप्रैल को मात

जिले में अप्रैल माह में कोरोना के संक्रमण के मुकाबले मई माह अब तक बेहद भारी रहा है। मई माह के 17 दिनों में ही जिले में कोरोना के 2788 संक्रमित मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 10:21 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 10:21 PM (IST)
मई के 17 दिन में ही अप्रैल को मात
मई के 17 दिन में ही अप्रैल को मात

जासं, रूपनगर: जिले में अप्रैल माह में कोरोना के संक्रमण के मुकाबले मई माह अब तक बेहद भारी रहा है। मई माह के 17 दिनों में ही जिले में कोरोना के 2788 संक्रमित मिले हैं। ये आंकड़ा अप्रैल माह में मिले कुल संक्रमण के मामलों से 138 ही कम है। इससे स्पष्ट है कि मई में आंकड़ा अप्रैल से दोगुना हो जाएगा। अप्रैल माह में 2788 लोग संक्रमित मिले थे। इसी तरह कोरोना पीड़ितों की मौत का आंकड़ा भी अप्रैल के मुकाबले मई में दो गुना है। अप्रैल में 59 लोगों की पूरे माह में कोरोना से मौत हुई थी। जबकि मई माह के 17 दिन में ही 59 कोरोना से पीड़ित लोग काल का ग्रास बन चुके हैं। 17 दिन में 59 मौतें जिले में कोरोना से 17 मई तक 59 लोगों की मौत हो चुकी है। अप्रैल में 30 दिन में कुल 59 मौतें हुई थी। मई माह में केवल चार दिन ही ऐसे हैं , जिनमें कोई मौत नहीं हुई। मरने वालों की संख्या एक दिन में आधा दर्जन तक भी पहुंच गई। तारीख पाजिटिव स्वस्थ मौतें

01 193 70 03

02 158 136 04

03 160 73 02

04 71 113 00

05 191 79 04

06 135 100 05

07 157 124 04

08 186 137 05

09 229 178 04

10 180 154 06

11 127 144 02

12 184 69 06

13 205 188 06

14 167 157 02

15 203 116 03

16 148 171 01

17 159 289 02 इनपुट, अजय अग्निहोत्री, रूपनगर नौ मई को मिले थे सबसे ज्यादा 229 केस मई माह में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। जिले में अमूमन सवा सौ के आसपास केस अप्रैल माह में आ रहे थे, लेकिन मई माह में केवल चार तारीख को ही 71 संक्रमण के मामले आए। उसके अलावा कोई दिन ऐसा नहीं गया, जब सवा से ऊपर मामले न मिले हों। नौ मई को जिले में कोरोना संक्रमण के 229 सबसे ज्यादा मामले आए थे।

chat bot
आपका साथी