कोरोना 31 केस, नूरपुरबेदी में सबसे ज्यादा 15 मामले

जिले में वीरवार को कोरोना के एक साथ 31 केस पाजिटिव आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा थाना नूरपुरबेदी के अंतर्गत आते गांवों के 14 मरीज हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 09:51 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 09:51 PM (IST)
कोरोना 31 केस, नूरपुरबेदी में सबसे ज्यादा 15 मामले
कोरोना 31 केस, नूरपुरबेदी में सबसे ज्यादा 15 मामले

जागरण संवाददाता, रूपनगर: जिले में वीरवार को कोरोना के एक साथ 31 केस पाजिटिव आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा थाना नूरपुरबेदी के अंतर्गत आते गांवों के 14 मरीज हैं। रूपनगर के आसपास गांवों के छह मरीज कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं, जबकि नंगल और चमकौर साहिब में चार चार कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए हैं। एक कोरोना पाजिटिव मोरिडा में 56 साल की महिला आई है। जिले में कोरोना पाजिटिव एक्टिव केस 82 हो गए हैं, जबकि 10 लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है और वो घर लौट गए हैं।

रूपनगर शहर व आसपास के इलाके में सात कोरोना पाजिटिव आए हैं। रसूलपुर गांव में 17 साल का युवक, आदर्श नगर रूपनगर की 25 साल की युवती, सन सिटी रूपनगर का 54 साल का पुरुष, सदाव्रत रूपनगर की 24 साल की युवती, शेखां मोहल्ला रूपनगर में 20 साल की युवती और चीमा ब्यालर रूपनगर का 30 साल का युवक कोरोना पाजिटिव आया है।

नूरपुरबेदी के गांवों में वीरवार को 15 कोरोना पाजिटिव आए हैं। इनमें खड्ड राजगिरी के 26 साल का युवक, टिब्बा गांव में 50 साल की महिला, दस साल की बच्ची और तीन साल की बच्ची, नूरपुरबेदी में 38 साल की महिला, दहीरपुर का 46 साल का पुरुष, टिब्बा टप्परियां के 63 साल का पुरुष, 52 साल की महिला, 35 साल की महिला, 45 साल की महिला, 42 साल की महिला, 30 साल का पुरुष, 24 साल की महिला और 17 साल की युवती, खड्ड बठलौर का 55 साल का पुरुष कोरोना पाजिटिव हैं।

बाक्स

नंगल में चार केस पाजिटिव

नंगल में चार केस पाजिटिव आए हैं। इनमें टाइप-2, सेक्टर एक नया नंगल का 24 साल का युवक, सेक्टर नया नंगल का 47 साल का पुरुष, सेक्टर दो नया नंगल की 27 साल की युवती, पुराना गुरुद्वारा नंगल का 47 साल की महिला कोरोना पाजिटिव आए हैं। वहीं चमकौर साहिब में कोरोना के चार केस पाजिटिव आए हैं। गोसलां गांव की 38 साल की महिला, भागोवाल गांव का 56 साल का पुरुष,बहरामपुर बेट का 31 साल का युवक, ढंगराली का 54 साल का पुरुष कोरोना पाजिटिव आए हैं।

338 सैंपल लिए गए, 639 की रिपोर्ट का इंतजार: डॉ.एचएन शर्मा

रूपनगर के सिविल सर्जन डॉ.एचएन शर्मा ने बताया कि जिले में 23255 लोगों के कोरोना टेस्ट करवाए जा चुके हैं। 22329 लोगों के कोरोना टेस्ट नेगेटिव आ चुके हैं। 639 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार है। जिले में वीरवार को 338 सैंपल लिए गए। 239 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में छह मौतें हो चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी