कांट्रैक्ट वर्करों ने दूसरे दिन भी ठप रखा काम

जल सप्लाई एवं सैनिटेशन विभाग में ठेका प्रणाली के अंतर्गत काम करने वाले कांट्रैक्ट वर्करों ने दूसरे दिन बुधवार को भी सभी काम ठप रखे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:05 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:05 PM (IST)
कांट्रैक्ट वर्करों ने दूसरे दिन भी ठप रखा काम
कांट्रैक्ट वर्करों ने दूसरे दिन भी ठप रखा काम

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: जल सप्लाई एवं सैनिटेशन विभाग में ठेका प्रणाली के अंतर्गत काम करने वाले कांट्रैक्ट वर्करों ने दूसरे दिन बुधवार को भी सभी काम ठप रखे।

इस दौरान नेता गुरमुख सिंह कलोता मुख्य सलाहकार, प्रितपाल राजू, जसविदर सिंह जस्सी जिला उप प्रधान, जगमन सिंह, जसवीर सिंह काका, राजेश कुमार रिकू व सुखदेव सिंह ने कहा कि मांगों की अनदेखी पर 10 अगस्त को जल सप्लाई विभाग के प्रमुख (एचओडी) दफ्तर मोहाली का घेराव करदिए जाने वाले राज्य स्तरीय धरने में जल सप्लाई ठेका वर्कर अपने परिवारों और बच्चों समेत हिस्सा लेंगे। ठेका मुलाजिम दफ्तरों में काले बिल्ले लगा कर ड्यूटी करेंगे। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली पर की चर्चा संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: पुरानी पेंशन बहाल करवाने के लिए ब्लाक आनंदपुर साहिब के अध्यापकों बैठक हुई। इस दौरान पवन कुमार, बलविदर सिंह, करमजीत सिंह, कुलवंत सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी के आह्वान वर 14 अगस्त को पंजाब के समूह विधायकों के घर के आगे 11 बजे से दो बजे तक धरना दिया जाएगा। इस मौके मौके मनजीत सिंह मावी, इंद्रदीप सिंह, कुलवंत सिंह, दिलावर सिंह, करमजीत सिंह, जोशी, गुरचरन सिंह, वरुण कुमार, परमजीत कुमार, सोनिया, रविदर कौर, दलजीत कौर, हरमनजीत कौर, राजिदर कौर, नवजोत कौर, सतनाम कौर व हरमन कौर भी उपस्थित थीं। पुरानी पेंशन बहाली पर की चर्चा संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: पुरानी पेंशन बहाली के लिए ब्लाक चमकौर साहिब के समूह एनपीएस अध्यापकों की बैठक गुरिदरपाल खेड़ी की अध्यक्षता में की गई। गुरिदरपाल सिंह खेड़ी, गुरप्रीत सिंह कैबों, दलीप सिंह भूरड़े ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए 14 अगस्त को पंजाब के समूह विधायकों के घरों आगे 11 से दो बजे तक धरना दिया जाएगा। इस मौके पर दविदरपाल सिंह, हरनेक सिंह, जगवरिदर सिंह, वरिदर सिंह, हरविदर सिंह, बालकृष्ण, हरप्रीत सिंह, सीएचटी अवतार सिंह, हरभजन सिंह, दलजीत सिंह जटाना, अकविदर कौर, सुखविदर कौर, बिदर कौर व नवदीप कौर भी उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी