धनोआ ने बनाया नीला कार्ड, कांग्रेस नेताओं ने लिया आड़े हाथ

रूपनगर रूपनगर में कांग्रेस प्रवक्ता सुखदेव सिंह सहित पार्टी सचिव अमरजीत सिंह भुल्लर तथा शिकायत निवारण कमेटी के मेंबर मोहित शर्मा ने बैठक के दौरान शिअद के निवर्तमान पार्षद मनजिदर सिंह धनोआ पर सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 10:27 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 10:27 PM (IST)
धनोआ ने बनाया नीला कार्ड, कांग्रेस नेताओं ने लिया आड़े हाथ
धनोआ ने बनाया नीला कार्ड, कांग्रेस नेताओं ने लिया आड़े हाथ

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर में कांग्रेस प्रवक्ता सुखदेव सिंह सहित पार्टी सचिव अमरजीत सिंह भुल्लर तथा शिकायत निवारण कमेटी के मेंबर मोहित शर्मा ने बैठक के दौरान शिअद के निवर्तमान पार्षद मनजिदर सिंह धनोआ पर सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि धनोआ ने बतौर डिपो होल्डर गलत तरीके से अपना नीला कार्ड बनाया और गरीबों का राशन हड़प लिया। धनोआ के पास अमीरों वाली हर सुविधा है, जबकि सरकारी नियमों के अनुसार शहर के अंदर 100 गज से कम जगह वाले का ही नीला कार्ड बन सकता है, लेकिन धनोआ के पास को आलीशान कोठी है। उन्होंने सरकार से मांग की कि धनोआ का नीला कार्ड रद कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। वहीं इस बारे में जिला खाद्य एवं आपूर्ति कंट्रोलर सतवीर सिंह मावी ने कहा कि धनोआ के डिपो का लाइसेंस मुअतल कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर धनोआ ने कहा कि कांग्रेसियों के लगाए गए आरोप निराधार हैं । नीले कार्ड पर सफाई देते उन्होंने कहा कि पिछले समय दौरान उनकी आर्थिक हालत खस्ता हो गई थी। दवाई तक के लिए पैसे नहीं थे, जिसके चलते उन्होंने केवल स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए नीला कार्ड बनाया है। कार्ड पर मिलने वाला सारा राशन जरूरतमंद परिवारों को दिया जाता है।

chat bot
आपका साथी