कंप्यूटर शिक्षकों ने भत्तों के साथ शिक्षा विभाग में मर्ज करने की मांग की

शिक्षा विभाग पंजाब के अंतर्गत राज्य भर में काम करते आ रहे कंप्यूटर शिक्षकों ने उन्हें पूरे भत्ते दिए जाने सहित शिक्षकों को शिक्षा विभाग में शामिल किए जाने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 02:59 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 02:59 PM (IST)
कंप्यूटर शिक्षकों ने भत्तों के साथ शिक्षा विभाग में मर्ज करने की मांग की
कंप्यूटर शिक्षकों ने भत्तों के साथ शिक्षा विभाग में मर्ज करने की मांग की

संवाद सहयोगी, रूपनगर: शिक्षा विभाग पंजाब के अंतर्गत राज्य भर में काम करते आ रहे कंप्यूटर शिक्षकों ने उन्हें पूरे भत्ते दिए जाने सहित शिक्षकों को शिक्षा विभाग में शामिल किए जाने की मांग की है। गवर्नमेंट टीचर य़ूनियन (जीटीयू) के प्रदेश अध्यक्ष सुखविदर सिंह चाहल ने कहा कि कंप्यूटर शिक्षक भत्ते हासिल करने व शिक्षा विभाग में खुद को शामिल करवाने के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे हैं। दुख इस बात का है कि पंजाब सरकार इन शिक्षकों की लगातार अनदेखी कर रही है। सरकार द्वारा बैठक के लिए समय तो दिया जाता है, लेकिन बैठक की नहीं जाती । जीटीयू के महासचिव कुलदीप सिंह दौड़का सहित जिलाध्यक्ष गुरबिदर सिंह सस्कौर, प्रदेश कमेटी मेंबर गुरप्रीत सिंह हीरा, महासचिव गुरचरण सिंह आलोवाल तथा कुलवीर सिंह कंधोला आदि ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार केवल समय निकालने वाली नीति पर काम कर रही है। यही कारण है कि आज पंजाब के कई विभागों के कर्मचारी सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि उन्हें पूरे भत्ते देना सुनिश्चित किया जाए।

chat bot
आपका साथी