कल चंडीगढ़ में रैली निकालेंगे पंजाब के कंप्यूटर अध्यापक

कंप्यूटर अध्यापक यूनियन रूपनगर के जिला प्रधान जगजीत सिंह और उप प्रधान लखवीर सिंह ने कहा कि 25 नवंबर को पूरे पंजाब भर में हजारों की संख्या में कंप्यूटर अध्यापक परिवार समेत चंडीगढ़ में रैली कर सीएम हाउस का घेराव करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 05:11 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 05:11 PM (IST)
कल चंडीगढ़ में रैली निकालेंगे पंजाब के कंप्यूटर अध्यापक
कल चंडीगढ़ में रैली निकालेंगे पंजाब के कंप्यूटर अध्यापक

जागरण संवाददाता, रूपनगर: कंप्यूटर अध्यापक यूनियन रूपनगर के जिला प्रधान जगजीत सिंह और उप प्रधान लखवीर सिंह ने कहा कि 25 नवंबर को पूरे पंजाब भर में हजारों की संख्या में कंप्यूटर अध्यापक परिवार समेत चंडीगढ़ में रैली कर सीएम हाउस का घेराव करेंगे। यूनियन नेता अजय वर्मा ने कहा कि कंप्यूटर अध्यापकों को बिना शर्त शिक्षा विभाग में मर्ज किया जाए और पिछले दिनों जत्थेबंदी की सरकार से हुई पैनल बैठक दौरान लिए गए फैसले तुरंत लागू किए जाएं। यूनियन नेताओं ने बताया कि पिछले दिनों पंजाब सरकार से जत्थेबंदी की हुई पैनल बैठक में फैसला लिया गया था कि कंप्यूटर अध्यापकों और पंजाब सिविल सर्विस नियम उनके नियुक्ति पत्रों में दर्ज शर्तों अनुसार लागू किए जाएंगे। इस संबंधी 18 अक्टूबर और 12 नवंबर को यूनियन की बैठक चीफ सेक्रेट्री टू सीएम से हुई, जिसमें उन्होंने यूनियन को एक सप्ताह में मसले को हल करने की बात कही, लेकिन इतना समय बीत जाने के बावजूद इस संबंधी कोई भी फैसला नहीं लिया गया। इसलिए मजबूरन यूनियन नेताओं द्वारा सरकार के अड़ियल रवैया से तंग आ कर 25 नंवबर को चंडीगढ़ में सीएम हाउस का घेराव करने का फैसला लिया है। इस मौके पर जगजीत सिंह, लखवीर सिंह, अजय वर्मा, संदीप शर्मा, अर्पण कुमार, दीपक कुमार, मुकेश कुमार, नरिदर सिंह, पलविदर सिंह, नवनीत शर्मा, ललित कुमार, मनदीप कुमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी