मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स पूरा करने पर बांटे सर्टिफिकेट

रूपनगर में एक नूर चैरिटेबल सोसायटी द्वारा संचालित मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण सेंटर में जारी छह माह का प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद दशमेश पब्लिक स्कूल में सर्टिफिकेट वितरण समारोह करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 03:16 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 03:40 PM (IST)
मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स पूरा करने पर बांटे सर्टिफिकेट
मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स पूरा करने पर बांटे सर्टिफिकेट

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर में एक नूर चैरिटेबल सोसायटी द्वारा संचालित मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण सेंटर में जारी छह माह का प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद दशमेश पब्लिक स्कूल में सर्टिफिकेट वितरण समारोह करवाया गया। सोसायटी के अध्यक्ष चरणजीत सिंह रूबी की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में रणजीत सिंह संधू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने प्रशिक्षण हासिल करने वाले लड़कों व लड़कियों को जहां सर्टिफिकेट बांटे, वहीं छह माह का कोर्स पूरा करने पर बधाई भी दी। उन्होंने सोसायटी द्वारा समाज की भलाई के लिए किए जा रहे कार्यों की जोरदार शब्दों में सराहना की तथा कहा कि लोगों को विशेषकर गरीब परिवारों के बच्चों को ऐसी समाज सेवी संस्थाओं द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली सेवाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने सोसायटी को हर प्रकार की सहायता देने का भरोसा भी दिलाया। समारोह के समापन से पहले सोसायटी अध्यक्ष चरणजीत सिंह रूबी ने अतिथि का स्वागत करने के साथ साथ कोर्स पूरा करने वाले युवाओं को बधाई दी तथा कहा कि जल्द ही एक और नया कंप्यूटर सेंटर खोला जा रहा है, जिसमें दाखिला पाने के लिए कोई भी व्यक्ति फोन नंबर 94170-23114 पर संपर्क कर सकता है। इस मौके सुरिदर सैनी सहित शादी लाल शर्मा, राज कुमार सिक्का, राजेश भाटिया, जगदीश टलूजा, आशीष मेहता, राकेश कुमार, हरीश चोपड़ा, गुरविदर कौर, मीरा देवी, गगनदीप ओबराय तथा धीरज कक्कड़ भी हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी