आनलाइन कंप्यूटर कोर्स पूरा होने पर बांटे प्रमाण पत्र

गांव बेला स्थित अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज में एक माह का फ्री कंप्यूटर आनलाइन प्रशिक्षण कोर्स संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 03:05 PM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 03:05 PM (IST)
आनलाइन कंप्यूटर कोर्स पूरा होने पर बांटे प्रमाण पत्र
आनलाइन कंप्यूटर कोर्स पूरा होने पर बांटे प्रमाण पत्र

संवाद सहयोगी, रूपनगर: गांव बेला स्थित अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज में एक माह का फ्री कंप्यूटर आनलाइन प्रशिक्षण कोर्स संपन्न हो गया। प्रशिक्षण हासिल करने वालों को सर्टिफिकेट बांटे गए। कोर्स की समाप्ति के मौके कालेज की प्रिसिपल डा. सतवंत कौर शाही ने कहा कि आज के दौर में कंप्यूटर व टेक्नोलाजी हर किसी के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुकी है। इसलिए सभी को कंप्यूटर का ज्ञान होना जरूरी है। कंप्यूटर कोर्स बारे विभाग के प्रमुख सहायक प्रोफेसर राकेश जोशी ने बताया कि इस कोर्स के लिए 376 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाई थी। इस मौके मैनेजमेंट के अध्यक्ष संगत सिंह लौंगिया सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरमिदर सिंह, उपाध्यक्ष डा. भाग सिंह बोला, सचिव जगविदर सिंह, मैनेजर सुखविदर सिंह विस्की, संयुक्त सचिव हरमिदर सिंह तथा मेंबर ज्ञान सिंह ने सभी छात्रों को बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान डा. बलजीत सिंह सहित डा. ममता अरोड़ा, सहायक प्रोफेसर तरणजीत कौर, सहायक प्रोफेसर इकबाल सिंह, सहायक प्रोफेसर दिनेश कुमार, सहायक प्रोफेसर मनप्रीत कौर, सहायक प्रोफेसर नीतू शर्मा तथा सहायक प्रोफेसर हरप्रीत कौर भी हाजिर थीं।

chat bot
आपका साथी