कोरोना पीड़ित कामरेड सज्जन सिंह की मौत

कामरेड नेता सज्जन सिंह की शुक्रवार को कोरोना से मौत हो गई ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 11:05 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 11:05 PM (IST)
कोरोना पीड़ित कामरेड सज्जन सिंह की मौत
कोरोना पीड़ित कामरेड सज्जन सिंह की मौत

संवाद सहयोगी, रूपनगर: कामरेड नेता सज्जन सिंह की शुक्रवार को कोरोना से मौत हो गई । उनका चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा था, जहां उनकी मौत हो गई। उनके निधन पर कर्मचारियों के संगठन के जिलाध्यक्ष सुखदेव सिंह सुरतापुरी ने इसे कभी न पूरी होने वाली क्षति बताया। इसके अलावा पंजाब रोडवेज के तिरलोचन सिंह सहित राधे शाम, रणजीत सिंह गिल, राम कुमार, अंबुजा के दुर्गेश कुमार, गुरविदर सिंह, हरजिदर सिंह, कृष्ण कुमार, हरी चंद, चरण दास, दविदर सिंह, नरिदर पांडे, मुरली मनोहर, बनवारी लाल, राजिदर सिंह व नरिदर सिंह सैनी आदि ने भी सज्जन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया। सिविल में कोई भी बेड खाली नहीं

संवाद सहयोगी, रूपनगर: वहीं डीसी ने बताया कि जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए कुल 55 बेड की व्यवस्था है, जिनमें से कोई भी बेड खाली नहीं है। उपमंडल अस्पताल नंगल में 10, भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड के बीबीएमबी अस्पताल नंगल में, 43 व सांघा अस्पताल रूपनगर में तीन बेड खाली हैं। इसके अलावा परमार अस्पताल रूपनगर में कोई भी बेड खाली नहीं है। बलजिदरा अस्पताल रूपनगर में आठ, नूरपुरबेदी के गुरदेव अस्पताल में पांच, श्री गुरु तेगबहादुर मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल आनंदपुर साहिब में दो बैड खाली हैं। उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि किसी भी तरह की इमरजेंसी के मौके जिला अस्पताल रूपनगर के कोविड वार्ड के इंचार्ज डाक्टर के साथ फोन नंबर 01881-227241 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रशासन की ओर से सभी की मदद की जाएगी, पर सभी कोरोना नियमों का पालन करें।

chat bot
आपका साथी