जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन का काम सौ फीसद दर्ज करें कर्मचारी

कीरतपुर साहिब सीनियर मेडिकल अधिकारी पीएचसी कीरतपुर साहिब डा. राम प्रकाश सरोआ की अगुआई में पीएससी कीरतपुर साहिब के तहत काम करते स्वास्थ्य कर्मियों मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर एवं एसआइ की एक विशेष बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 03:57 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 12:53 AM (IST)
जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन का काम सौ फीसद दर्ज करें कर्मचारी
जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन का काम सौ फीसद दर्ज करें कर्मचारी

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब: सीनियर मेडिकल अधिकारी पीएचसी कीरतपुर साहिब डा. राम प्रकाश सरोआ की अगुआई में पीएससी कीरतपुर साहिब के तहत काम करते स्वास्थ्य कर्मियों, मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर एवं एसआइ की एक विशेष बैठक हुई। बैठक के दौरान पहुंचे जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. जगदीश सिंह गिल ने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि मौजूदा समय में जहां स्वास्थ्य विभाग लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ लगातार जागरूक कर रहा है, वहीं मलेरिया व डेंगू फैलने के बारे में भी लोगों को बताया जा रहा है। बैठक के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को जन्म व मृत्यु रजिस्ट्रेशन का काम सौ फीसदी रजिस्टर पर दर्ज करने को कहा। डा. सरोआ ने कहा कि पीएचसी कीरतपुर साहिब की पूरी टीम ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान बेहतरीन सेवाएं प्रदान की हैं। उन्होंने कहा कि अब टीम लोगों को डेंगू व मलेरिया बुखार से बचाव के तरीके अपनाने के लिए भी प्रेरित कर रही है। इस मौके पर जिला एएमओ सेवा सिंह, एसआइ रणजीत सिंह, लखबीर सिंह, सिकंदर सिंह ढेर, सुखवीर सिंह,बलवंत राय, मोहिदर सिंह, सुखदीप सिंह व हरिदर सिंह भलड़ी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी