कोरोना सैंपलिग व वैक्सीनेशन में लाएं तेजी

जिले में बतौर सिविल सर्जन चार्ज संभाल चुके डा. दविदर कुमार ढांडा ने सीनियर मेडिकल अफसरों सहित सभी प्रोग्राम अफसरों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:07 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:07 PM (IST)
कोरोना सैंपलिग व वैक्सीनेशन में लाएं तेजी
कोरोना सैंपलिग व वैक्सीनेशन में लाएं तेजी

संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिले में बतौर सिविल सर्जन चार्ज संभाल चुके डा. दविदर कुमार ढांडा ने सीनियर मेडिकल अफसरों सहित सभी प्रोग्राम अफसरों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने जिले में कोरोना की वर्तमान स्थिति का जहां जायजा लिया, वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा भी की। उन्होंने कोरोना के लगातार बढ़ते केस पर चिता जताते हुए सीनियर मेडिकल अफसरों को हिदायत दी कि अपने अपने अधिकार क्षेत्र में पड़ने वाली अनाज मंडियों व सेवा केंद्रों सहित सरकारी व प्राइवेट दफ्तरों और हाट स्पाट इलाकों में अधिक से अधिक कोरोना की सैंपलिंग सुनिश्चित बनाएं। अगर इस अभियान दौरान कोई परेशानी सामने आती है, तो पुलिस की सहायता ली जाए। दिए गए टारगेट हर हाल में पूरे होने चाहिए। सिविल सर्जन ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वालों को जागरूक करते हुए उन्हें कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई जाए। । जिन्हें पहली डोज लग चुकी है, उन्हें हर हाल में दूसरी डोज लगवाने को कहें। उन्होंने कहा कि हमें हर हाल में कोरोना की चेन को तोड़ना है । सीएमओ सहित प्रोग्राम अफसर इसके लिए जगह- जगह पर कैंप लगाकर वैक्सीनेशन अभियान को गति दें। इसके अलावा सरकारी संस्थाओं में आने वाले डिलीवरी के केस पर विशेष ध्यान देकर गर्भवती महिलाओं की शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित बनाएं। बैठक में सहायक सिविल सर्जन डा. अंजु सहित जिला टीकाकरण अफसर जसकिरणदीप कौर रंधावा, जिला परिवार भलाई अफसर डा. रेणू भाटिया, डीडीएचओ डा. आरपी सिंह, सीनियर मेडिकल अफसर डा. तरसेम सिंह रूपनगर व जिला शिक्षा एवं सूचना अफसर संतोष कुमारी हाजिर थीं।

chat bot
आपका साथी