सुरक्षित डिलीवरी सुविधाएं संबंधी सीएमओ ने दिए टिप्स

जिला परिवार भलाई अफसर डा. गायत्री देवी जिला प्रोग्राम अफसर डोली सिगला और मानीटरिग अफसर लखवीर सिंह ने सीएमआ डा. दलजीत कौर की हाजिरी में पीएचसी कीरतपुर साहिब अधीन पड़ते मेडिकल अफसर एलएचवी सीएचओ एएनएम और आशा सुपरवाइजर से बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 03:19 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 03:27 PM (IST)
सुरक्षित डिलीवरी सुविधाएं संबंधी सीएमओ ने दिए टिप्स
सुरक्षित डिलीवरी सुविधाएं संबंधी सीएमओ ने दिए टिप्स

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब: जिला परिवार भलाई अफसर डा. गायत्री देवी, जिला प्रोग्राम अफसर डोली सिगला और मानीटरिग अफसर लखवीर सिंह ने सीएमआ डा. दलजीत कौर की हाजिरी में पीएचसी कीरतपुर साहिब अधीन पड़ते मेडिकल अफसर, एलएचवी, सीएचओ, एएनएम और आशा सुपरवाइजर से बैठक की। सुरक्षित डिलीवरी सुविधाओं संबंधी स्टाफ को एएनसी चेकअप पूरे होने उपरांत गर्भवती की डिलीवरी भी सरकारी अस्पताल में करवाने के लिए हिदायत दी। आशा सुपरवाइजर को हिदायत की गई कि निजी अस्तपालों में डिलीवरी को घटाकर सरकारी में डिलीवरी के लिए गर्भवती और उसके परिवार को प्रोत्साहित किया जाए। सीनियर मेडिकल अफसर डा. दलजीत कौर ने लोगों की मुश्किलों संबंधी विचार विमर्श करते हुए कहा कि आम लोग प्राइवेट अस्पतालों में महंगी सेवाएं ले रहे हैं, जिस पर नकेल डालने के लिए उन्होंने स्टाफ को हिदायत की कि आम लोगों में सरकारी संस्थाओं के प्रति विश्वास बढ़ाया जाए। इसके अलावा मौके पर विश्व सेहत संगठन हाइपरटेंशन कंट्रोल इनीशिएटिव प्रोग्राम के बारे में भी डा. नवनीत व दविदरदीप ने जानकारी दी। इस मौके पर बीइइ हेमंत कुमार, एसआइ बलवंत राय और सिकंदर सिंह, भरत कपूर व बलजीत सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी