आयोडीन के महत्व के बारे में बताया

एसएमओ सीएचसी नूरपुरबेदी डा. विधान चंद्र की अध्यक्षता में विभिन्न सेहत संस्थाओं में विश्व आयोडीन दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 03:44 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 03:47 PM (IST)
आयोडीन के महत्व के बारे में बताया
आयोडीन के महत्व के बारे में बताया

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: एसएमओ सीएचसी नूरपुरबेदी डा. विधान चंद्र की अध्यक्षता में विभिन्न सेहत संस्थाओं में विश्व आयोडीन दिवस मनाया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आयोडीन एक खुराकी तत्व है, जो हमारे शरीर और दिमाग दोनों के सही विकास को जरूरी है। आयोडीन की कमी से गिल्लड़ रोग हो सकता है। छोटे बच्चों, नौजवान और गर्भवती महिलाओं के लिए आयोडीन अधिक जरूरी है। अगर गर्भवती मां में आयोडीन की कमी हो जाए, तो उसका बच्चा असाधरण हो सकता है और उम्र बढ़ने के साथ उसकी मानसिक और शरीरिक हालत भी खराब हो सकती है। आयोडीन की कमी से बचने के लिए हमें आयोडीन युक्त नमक का ही प्रयोग करना चाहिए। इस मौके पर गांव नूरपुर खुर्द के सरकारी स्कूलों में सीएचओ डा. रजिदर कौर और सेहत कर्मचारियों ने बच्चों को आयोडीन युक्त नमक के प्रयोग करने संबंधी जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी