वर्तमान में बढ़ती आबादी बड़ी चिता का विषय

रूपनगर में विश्व आबादी दिवस को लेकर जारी पखवाड़े के तहत सिविल अस्पताल के जिला ट्रेनिग सेंटर में जिले भर के ब्लाक एक्सटेंशन एजुकेटर (बीसीसी) के साथ सिविल सर्जन डा. परमिदर कुमार ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 04:05 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 04:05 PM (IST)
वर्तमान में बढ़ती आबादी बड़ी चिता का विषय
वर्तमान में बढ़ती आबादी बड़ी चिता का विषय

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर में विश्व आबादी दिवस को लेकर जारी पखवाड़े के तहत सिविल अस्पताल के जिला ट्रेनिग सेंटर में जिले भर के ब्लाक एक्सटेंशन एजुकेटर (बीसीसी) के साथ सिविल सर्जन डा. परमिदर कुमार ने बैठक की। इस मौके डा. परमिदर कुमार ने कहा कि बढ़ती आबादी जहां बड़ी चिता का विषय है, वहीं बढ़ती आबादी गरीबी सहित अनपढ़ता व बेरोजगारी जैसी बड़ी समस्याओं का कारण बनती है । इसका प्रमाण आज देश के हर नागरिक के सामने है। लगातार बढ़ती आबादी पर नियंत्रण पाना अति जरूरी हो गया है, जिसके लिए हर किसी को अपना दायित्व समझते हुए आगे आना होगा। उन्होंने बीसीसी को हिदायत दी कि वे अपने- अपने अधिकार क्षेत्र में योग्य जोड़ों को परिवार नियोजन के तरीके अपनाने के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा नेशनल स्वास्थ्य प्रोग्राम के साथ साथ आयुष्मान भारत सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना सहित मुख्यमंत्री कैंसर राहत कोष योजना के बारे में भी जागरूक किया जाए । इसके साथ लोगों को कोरोना से बचाने के लिए उन्हें मास्क लगाकर रखने, शारीरिक दूरी वाले नियम का पालन करते हुए बार- बार हाथों की धुलाई करने तथा बारी आने पर कोविड वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित भी करें। इस मौके जिला सूचना एवं मास मीडिया अफसर संतोष कुमारी सहित डिप्टी मास मीडिया अफसर राज रानी व गुरदीप सिंह, बीइइ रितु बाला, मल्टीपर्पस हेल्थ वर्कर मेल हरविद्र सिंह, जसविदर सिंह व बलवंत सिंह भी हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी