किसान आंदोलन में जान गंवाने वालों की याद में बनने वाले खेल स्टेडियम का नींव पत्थर रखा

केंद्र सरकार द्वारा बनाए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपनी जान गंवाने वाला किसानों की याद में चमकौर साहिब हलके के गांव रोडमाजरा में बनने वाले खेल स्टेडियम का आज मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने नींव पत्थर रख एक करोड़ रुपये की ग्रांट दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 10:02 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 10:02 PM (IST)
किसान आंदोलन में जान गंवाने वालों की याद में बनने वाले खेल स्टेडियम का नींव पत्थर रखा
किसान आंदोलन में जान गंवाने वालों की याद में बनने वाले खेल स्टेडियम का नींव पत्थर रखा

जागरण संवाददता, रूपनगर: केंद्र सरकार द्वारा बनाए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपनी जान गंवाने वाला किसानों की याद में चमकौर साहिब हलके के गांव रोडमाजरा में बनने वाले खेल स्टेडियम का आज मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने नींव पत्थर रख एक करोड़ रुपये की ग्रांट दी। इस मौके पर संत बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल भी विशेष तौर पर पहुंचे थे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने जल सप्लाई और सैनिटेशन विभाग द्वारा 45.81 लाख रुपये की लागत से बनाई पानी की टंकी का उदघाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों की याद में बनाया जाने वाला यह खेल स्टेडियम उनके संघर्ष के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। पार्टी द्वारा लिए गए संयुक्त फैसले के तहत पंजाब सरकार आने वाली आठ नवंबर को पंजाबविधान सभा का विशेष इजलास बुलाकर केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों को सर्वसम्मति से रद करेगी। चन्नी ने कहा कि राज्य के लोगों को सेहतमंद रखने के लिए सभी शहरों में बढि़या पार्कों का निर्माण किया जाएगा और शहरों और गांवों में खेल स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। चमकौर साहिब हलके में 16 नए स्टेडियम बनाए जा रहे हैं, जिनके लिए रोडमाजारा गांव के खेल स्टेडियम को जारी की गई एक करोड़ रुपये की राशि के अलावा पहले पड़ाव के अंतर्गत 2.50 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी गई है। बेला -पनियाली सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग 344 -ए से जोड़ने के लिए सतलुज दरिया पर 114 करोड़ की लागत के साथ पुल का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी