डेंगू से बचाव के लिए आसपास पानी खड़ा न होने दें: सिविल सर्जन

कोरोना महामारी के चलते और मौसम के बदलाव के साथ डेंगू से बचाव के लिए सिविल सर्जन रूपनगर डा. दविदर कुमार ढांडा ने लोगों से कहा कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:36 PM (IST)
डेंगू से बचाव के लिए आसपास पानी खड़ा न होने दें: सिविल सर्जन
डेंगू से बचाव के लिए आसपास पानी खड़ा न होने दें: सिविल सर्जन

जागरण संवाददाता, रूपनगर: कोरोना महामारी के चलते और मौसम के बदलाव के साथ डेंगू से बचाव के लिए सिविल सर्जन रूपनगर डा. दविदर कुमार ढांडा ने लोगों से कहा कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है। यह शाम के समय पर काटता है। उन्होंने डेंगू बुखार के लक्षणों में तेज बुखार, सिर दर्द, मन कच्चा होना, उल्टी, आंख के पिछले हिस्से में दर्द व आंखों में लाली होना है। कुछ सावधानियां बरतकर हम इससे आसानी से बच सकते हैं। डेंगू के मच्छर को पैदा होने से रोकने के लिए कंटेनरों में पानी और घर के आसपास पानी खड़ा न होने दें। हर शुक्रवार को ड्राई दिवस के तौर पर मनाते हुए कूलर को साफ करें। दूसरे लोगों को भी साफ सफाई के लिए प्रेरित करें। बारिश के पानी को छत पर खड़ा न होने दें। इसके अलावा सभी सरकारी सेहत संस्थाओं में डेंगू का टेस्ट और इलाज मुफ्त उपलब्ध है। अगर किसी को भी डेंगू के लक्षण महसूस होते हैं, तो तुरंत बिना किसी देरी के सरकारी सेहत संस्था में जांच करवाएं। फ्रंटलाइन वारियर को किया सम्मानित जागरण संवाददाता, रूपनगर: नैना जीवन ज्योति क्लब कोविड के समय ब्लड की कमी को पूरा करने में रूपनगर ब्लड बैंक को सहयोग देने पर एसएमओ डा.तरसेम सिंह को फ्रंट लाइन वारियर के प्रमाण पत्र भेंट का सम्मानित किया। क्लब के सदस्यों ने सिविल सर्जन रूपनगर व ब्लड बैंक की टीम का इसके लिए धन्यवाद किया। इस मौके ध्रुव नारंग ने बताया कि उनका क्लब पीजीआइ चंडीगढ़ में शरीर दान के फार्म भरवाने व शरीर दान में भी सहायता करता है। टीम ने कोविड-19 के कठिन समय में कोविड पीड़ित लोगों के स्वजनों तक जरूरत का सामान पहुंचाने में भी अपना सहयोग दिया है।

chat bot
आपका साथी