चन्नी से मिला पेंशनरों का वफद

पंजाब पेंशनर्ज महासंघ ब्लॉक चमकौर साहिब का वफद ब्लॉक प्रधान चौधरी भरत सिंह की अगुआई में कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी को मिला।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:31 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:10 AM (IST)
चन्नी से मिला पेंशनरों का वफद
चन्नी से मिला पेंशनरों का वफद

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब : पंजाब पेंशनर्ज महासंघ ब्लॉक चमकौर साहिब का वफद ब्लॉक प्रधान चौधरी भरत सिंह की अगुआई में कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी को मिला। वफद द्वारा अपनी मांगों संबंधी चन्नी को एक मांग पत्र सौंपा और उक्त मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की गई। हरचंद सिंह जगतपुर ने बताया कि चन्नी ने उनकी मांगों को कैबिनेट बैठक में उठाने के भरोसा दिलाया है। उनकी प्रमुख मांगों में सांतवें वेतन कमिशन की रिपोर्ट तुरंत लागू करवाने, केंद्र की तर्ज पर महंगाई भत्ते की रहती किशतें जारी करने, 148 माह का बकाया महंगाई भत्ते जारी करने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करनें, मुलाजिम मारू फैसले वापिस लेने और आर्जी कर्मचारियों को पक्का करना शामिल हैं। इस मौके पर हरप्रीत इंद्र सिंह खालसा, कुलवंत सिंह, जोगिदर सिंह, राजिदर कुमार शुकला, गुरदयाल सिंह, सुरिदरपाल सिंह, जवाला सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी