चमकौर साहिब टीम ने जीता कबड्डी मैच

बाबा अजीत सिंह बाबा जुझार सिंह कबड्डी अकादमी चमकौर साहिब ने अंतरराष्ट्रीय कोच स्वर्गीय अजैब सिंह बासी की याद में और किसानी आंदोलन को समर्पित कबड्डी लीग मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:24 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:24 PM (IST)
चमकौर साहिब टीम ने जीता कबड्डी मैच
चमकौर साहिब टीम ने जीता कबड्डी मैच

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: बाबा अजीत सिंह बाबा जुझार सिंह कबड्डी अकादमी चमकौर साहिब ने अंतरराष्ट्रीय कोच स्वर्गीय अजैब सिंह बासी की याद में और किसानी आंदोलन को समर्पित कबड्डी लीग मुकाबले करवाए गए। इसमें अंडर- 21 वर्ग के खिलाड़ियों के लीग मुकाबलों के अलावा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ बाबा अजीत सिंह बाबा जुझार सिंह कबड्डी अकादमी चमकौर साहिब और हनुमान कबड्डी क्लब सोहाना (मोहाली) की टीमें के बीच एक शो मैच भी करवाया गया। इसमें चमकौर साहिब की टीम विजेता रही। मुकाबलों का उदघाटन नगर पंचायत चमकौर साहिब के प्रधान शमशेर सिंह भंगू ने किया। मुकाबलों में चमकौर साहिब अकादमी की टीम के अलावा सक्रूलापुर(मोहाली), होशियारपुर(मोहाली), ओटाला(समराला), सोहाना, पौजेवाल, न्यूजीलैंड(जगराओ), माणकी (खन्ना), किग स्पोटर्स क्लब सैकरामैंट यूएसए और चोई साहिब (बनूड़) की टीमों ने शिरकत की। विजेता टीमों को अंतरराष्ट्रीय कोच देवी दयाल, कमलजीत सिंह कम्मा जीरकपुर, कुलवंत सिंह संघों सेक्रेटरी यूके कबड्डी फेडरेशन, डा. परमिदर सिंह ढोलणमाजरा, जतिदर सिंह बासी ढोलणमाजरा, निहंग प्रमुख जत्थेदार बाबा कुलविदर सिंह चौतां वाले, कोच दविदर सिंह, प्रसिद्ध खेल प्रमोटर नरिदर सिंह कंग और जैलदार सतविदर सिंह चैड़ियां ने सम्मानित किया। मुकाबलों में कुमेंटेटर कर भूमिका सुरजीत ककराली और जस धरखना ने निभाई। इस मौके पर एसजीपीसी की अंतरिम कमेटी के मेंबर जत्थेदार अजमेर सिंह खेड़ा, शिअद के सर्कल प्रधान अमनदीप सिंह मांगट, हरदीप सिंह सोनी महासचिव यूथ अकाली दल पंजाब, बलदेव सिंह हाफिजाबाद, कांग्रेस नेता हरप्रीत सिंह बंटी, पार्षद भुपिदर सिंह भूरा और इन मुकाबलों को सफल बनाने के लिए कोच दविदर सिंह, कुलबीर सिंह शाही, सुखजिदर सिंह ज्ञानी सैदपुर, आढ़ती कुलविदर सिंह ओइंद, बलजीत सिंह महतोत, तरलोचन सिंह भंगू, करनवीर सिंह, सुखचैन कंग, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी हरभिदर भैरोमाजरा, कालू गर्चा, संदीप बदेशां, संदीप जस्सड़ां उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी